×

अमित शाह का मास्टरप्लान, ऐसे दिल्ली जीतेगी बीजेपी

गुरुवार शाम प्रचार अभियान के थमने से पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में 45 से ज्यािदा सीट जीतकर सरकार बनाएगी।

Shreya
Published on: 7 Feb 2020 12:39 PM IST
अमित शाह का मास्टरप्लान, ऐसे दिल्ली जीतेगी बीजेपी
X
अमित शाह का मास्टरप्लान, ऐसे दिल्ली जीतेगी बीजेपी

नई दिल्ली: कल यानि गुरुवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 के प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने जोरो शोरो से रैलियां और जनसभाएं की। वहीं गुरुवार शाम प्रचार अभियान के थमने से पहले बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक ट्वीट किया। जिसमें उन्होंने दावा किया है कि बीजेपी दिल्ली में 45 से ज्यािदा सीट जीतकर सरकार बनाएगी।

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि...

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, चुनाव के दौरान दिल्ली की जनता से संवाद करने का मौका मिला। झूठे वादे, तुष्टिकरण और अराजकता से त्रस्त दिल्ली को अब बस विकास चाहिए। दिल्ली में भाजपा के लिए जो समर्थन देखा है उससे ये साफ है कि 11 फरवरी को भाजपा दिल्ली में 45 से अधिक सीट जीत कर सरकार बनाने जा रही है।



यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर परेशान, फिर बिगड़ी पापा ऋषि की तबियत,अस्पताल में कराया भर्ती

शाह और योगी की रैलियों से बदला चुनावी माहौल

बीजेपी नेताओं का मानना है कि दिल्ली के चुनावी माहौल में गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैलियों से काफी बदलाव हुआ है। इसके अलावा बीजेपी नेताओं का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की रैलियों के बाद से बीजेपी का पलड़ा ज्यादा भारी दिख रहा है।

इन मुद्दों से बीजेपी की सीटों में होगा इजाफा

वहीं बीजेपी के आतंरिक सर्वे के अनुसार बीजेपी को शाहीन बाग, सर्जिकल स्ट्राइक, बाटला हाउस जैसे मुद्दों का फायदा भी मिलता दिख रहा है। इन सब मुद्दों से बीजेपी की सीटों में इजाफा हुआ है। वहीं आतंरिक सर्वें में ये भी बात सामने आई है कि पहले सीएम योगी आदित्यनाथ और फिर पीएम मोदी की रैलियों के बाद से आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर हो गई है। अब नतीजे बीजेपी के पक्ष में नजर आने लगे हैं।

यह भी पढ़ें: कर्ज में है सरकार: एयर इंडिया का बकाया है करोड़ों रुपये, RTI में हुआ बड़ा खुलासा़

आतंरिक सर्वे में सामने आई ये बात

वहीं इस सर्वे में कांग्रेस को भी 8 से 9 सीटें मिलती दिख रही हैं। पार्टी सूत्रों ने बताया है कि एक सर्वे के अनुसार बीजेपी को दिल्ली चुनाव में 27, आप को 26 और कांग्रेस को 8-9 सीटें मिलती दिख रही हैं। बाकी सीटों पर मुकाबला बेहद कड़ा है।

कल होंगे चुनाव

बता दें कि कल यानि शनिवार 8 फरवरी को दिल्ली के सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। इस चुनाव के परिणान 11 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। चुनाव में आप और बीजेपी में कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी। अब 11 फरवरी को ही ये पता चलेगा कि दिल्ली की सत्ता पर फिर से आप का कब्जा होगा या बीजेपी दिल्ली में सत्ता बनाने में कामयाब रहेगी या फिर कांग्रेस मारेगी बाजी।

यह भी पढ़ें: 250 आतंकियों को भूना: दुनिया में मचा हड़कंप, सेना के कार्रवाई से हिल गया देश

Shreya

Shreya

Next Story