×

शब्बीरपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: खंडित की मां काली की प्रतिमा, ..लेकिन मंसूबों पर फिर पानी

aman
By aman
Published on: 30 May 2017 7:33 PM IST
शब्बीरपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: खंडित की मां काली की प्रतिमा, ..लेकिन मंसूबों पर फिर पानी
X
शब्बीरपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: खंडित की मां काली की प्रतिमा, ..लेकिन मंसूबों पर फिर पानी

शब्बीरपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: खंडित की मां काली की प्रतिमा, ..लेकिन मंसूबों पर फिर पानी

सहारनपुर: जातीय हिंसा के बाद धीरे-धीरे पटरी पर लौट रहे शब्बीरपुर में अब धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। हालिया मामले में, गांव के काली मंदिर में प्रतिमा खंडित होने की सूचना के बाद डीएम, एसएसपी मौके पर पहुंचे। मगर ग्रामीणों की सजगता से इस मामले के तूल पकड़ने से पहले ही निपटा दिया गया।

गौरतलब है, कि पिछले दिनों सहारनपुर में सिलसिलेवार जातीय हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा था। चूंकि, ये घटना शब्बीरपुर से शुरू हुई थी इसलिए गांव और आसपास क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। रह-रहकर सुलगते सहारनपुर में व्यवस्था बहाल करने में विफल रहने पर वहां के डीएम और एसएसपी को सस्पेंड कर दिया गया था। मौजूदा वक़्त में पुलिस प्रशासन के अथक प्रयासों से शब्बीरपुर गांव में जिंदगी एक बार फिर पटरी पर लौटती नजर आ रही है।

आगे की स्लाइड में पढ़ें पूरी खबर...

अराजक तत्वों को हजम नहीं हो रही शांति

मगर अराजक तत्वों को ये शांति हजम नहीं हो रही है। वो एक बार फिर इस शांति पर पलीता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। गांव शब्बीरपुर के ग्रामीणों ने मंगलवार की सुबह गांव के काली मंदिर में प्रतिमा खंडित देखी। खबर फैलते ही वहां सभी वर्गों के लोग इकट्ठा हो गए। प्रतिमा खंडित होने की सूचना मिलते ही डीएम प्रमोद कुमार पांडे और एसएसपी बबलू कुमार अतिरिक्त फोर्स के साथ गांव पहुंच गए।

ग्रामीण-प्रशासन ने दिखाई सजगता

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार रात ही किसी ने जानबूझकर इस कृत्य को अंजाम दिया है। मगर मौके पर जुटे विभिन्न वर्गों के लोगों ने एक मत से अधिकारियों को कह दिया कि वह किसी प्रकार की कार्रवाई पर तनाव को बढ़ावा नहीं होने देंगे। इस मामले को आपस में ही बातचीत से निपटा लेंगे। साथ ही ग्रामीणों ने खंडित प्रतिमा की जगह नई प्रतिमा स्थापित करा लेने की बात कही। इसके बाद अधिकारी वापस लौट आए। शब्बीरपुर के ग्रामीण और प्रशासन की सजगता से अराजक तत्वों के मंसूबों पर पानी फिर गया।

शब्बीरपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: खंडित की मां काली की प्रतिमा, ..लेकिन मंसूबों पर फिर पानीशब्बीरपुर में माहौल बिगाड़ने का प्रयास: खंडित की मां काली की प्रतिमा, ..लेकिन मंसूबों पर फिर पानी

aman

aman

Content Writer

अमन कुमार - बिहार से हूं। दिल्ली में पत्रकारिता की पढ़ाई और आकशवाणी से शुरू हुआ सफर जारी है। राजनीति, अर्थव्यवस्था और कोर्ट की ख़बरों में बेहद रुचि। दिल्ली के रास्ते लखनऊ में कदम आज भी बढ़ रहे। बिहार, यूपी, दिल्ली, हरियाणा सहित कई राज्यों के लिए डेस्क का अनुभव। प्रिंट, रेडियो, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया चारों प्लेटफॉर्म पर काम। फिल्म और फीचर लेखन के साथ फोटोग्राफी का शौक।

Next Story