TRENDING TAGS :
अनंत मानव सेवा ट्रस्ट प्रतापगढ़ ने श्रमिकों में कम्बल बांटे
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर अनंत मानव सेवा ट्रस्ट प्रतापगढ़ की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ ( चंद्रा पैनोरमा) में गरीब एवं असहाय मजदूर वर्ग को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
लखनऊ। महामना पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि के अवसर पर अनंत मानव सेवा ट्रस्ट प्रतापगढ़ की ओर से सुशांत गोल्फ सिटी लखनऊ ( चंद्रा पैनोरमा) में गरीब एवं असहाय मजदूर वर्ग को कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर श्रमिकों को स्वच्छता का महत्व बताते हुए इसके लिए जागरूक किया गया। सर्वप्रथम ट्रस्ट की अध्यक्ष कुमारी प्रतिभा ने स्वच्छता के लिए समस्त श्रमिकों को समझाया। इसके बाद उन्होंने श्रमिकों को संकल्पित कराया कि वह गंदगी न तो फैलाएंगे ना ही पानी का दुरुपयोग करेंगे ताकि हमारा पर्यावरण संतुलित और सुरक्षित रहे।
इसके उपरांत कु. प्रतिभा ने ट्रस्ट के सचिव शैलेंद्र कुमार, ममता उपाध्याय, वरिष्ठ भाजपा नेता शशिकांत मिश्र, अखिलेश मिश्र, घनश्याम सिंह, हीरालाल यादव आदि के साथ मिलकर कम्बल वितरित कराए ताकि श्रमिक व उनके पारिवारिक सदस्य ठंड से बच सकें।