×

#BUDGET: 15000 रुपये तक मासिक आय वालों के लिए न्यूनतम 3000 रुपये पेंशन का ऐलान

इसके अन्तरगत 15000 रुपये तक मासिक आय वाले लोगों के लिए न्यूनतम 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी। उन्हें 100 रुपये प्रति महीने का योगदान करना होगा। इतना ही योगदान सरकार करेगी। असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।

Shivakant Shukla
Published on: 1 Feb 2019 12:19 PM IST
#BUDGET: 15000 रुपये तक मासिक आय वालों के लिए न्यूनतम 3000 रुपये पेंशन का ऐलान
X

नई दिल्ली: बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन नाम से मेगा पेंशन योजना का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें— Budget 2019: किसानों को बड़ा तोहफा, हर साल 6 हजार रुपए देगी मोदी सरकार

इसके अन्तरगत 15000 रुपये तक मासिक आय वाले लोगों के लिए न्यूनतम 3000 रुपये की पेंशन मिलेगी। उन्हें 100 रुपये प्रति महीने का योगदान करना होगा। इतना ही योगदान सरकार करेगी। असंगठित क्षेत्र के 10 करोड़ कर्मचारियों को इसका लाभ मिलने की उम्मीद है।

ये भी पढ़ें— #BUDGET2019: उज्‍ज्वला योजना में 3 करोड़ मुफ्त गैस कनेक्‍शन दिए जाएंगे-पीयूष गोेयल

पीयूष गोयल ने कहा कि तेज विकास के चलते ईपीएफओ की सदस्यता में पिछले दो वर्षों के दौरान 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने ग्रेच्युटी लिमिट को 10 लाख से बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज सहायता और समय से कर्ज के भुगतान पर 3 प्रतिशत का अतिरिक्त ब्याज की सहायता मिलेगी। पशुपालन और मछली पालन से जुड़े किसानों को 2% ब्याज सहायता की घोषणा किया। राष्ट्रीय गोकुल मिशन के लिए आवंटन बढ़ाकर 750 करोड़ रुपये किया गया।

ये भी पढ़ें— Budget 2019: गायों के लिए बड़ा ऐलान, राष्ट्रीय कामधेनु योजना लागू करेगी सरकार

इसके अलावा इस बार हमारा रक्षा बजट तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक होगा। वन रैंक वन पेंशन के तहत जवानों को 35000 करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story