×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

ड्यूटी पर एक्टिव RPF जवान ऐसे आया ट्रेन की चपेट में, मौत

किसी तरह लोगों ने आरपीएफ जवान को वहां से निकाला और इसकी सूचना चौकी प्रभारी आरपीएफ निहालगढ को दिया। अंत में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया।

Shivakant Shukla
Published on: 15 Jan 2019 5:18 PM IST
ड्यूटी पर एक्टिव RPF जवान ऐसे आया ट्रेन की चपेट में, मौत
X

अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में निहालगढ़ आरपीएफ चौकी पर तैनात जवान हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आनें से घायल हो गया था। उसे सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

ये है पूरा मामला

कलाधर मिश्रा (55) निहालगढ़ रेलवे स्टेशन की आरपीएफ चौकी पर तैनात था। बीती रात सुलतानपुर की ओर से लखनऊ जा रही हिमगिरी एक्सप्रेस के कम्पार्टमेंट नम्बर एस -6 पर उत्तर रेलवे के मुसाफिरखाना व शिवनगर रेलवे स्टेशन के बीच किसी ने कम्पार्टमेंट नम्बर ऐस-6 पर पत्थर मार दिया था। जिसमें किसी यात्री को चोट लग गई थी, इसकी सूचना ट्विटर के माध्यम से रेलवे विभाग को हरिओम नामक एक वयक्ति ने दी थी।

ये भी पढ़ें- मकर संक्रांति पर भंडारा कर रहे लोगों से नगर निगम ने वसूला जुर्माना

सूचना मिलने के बाद आरपीएफ हरकत में आया, मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान हिमगिरी एक्सप्रेस के आने का इन्तेज़ार कर रहा था। तभी कर्तव्यो का निर्वहन करते हुए कम्पार्टमेंट में जांच व घायल हुए व्यक्ति के बारे में पूछताछ कर वो उतर रहा था कि पैर फिसल जानें से वो प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया और रगड़ते हुए कई मीटर चला गया। किसी तरह लोगों ने आरपीएफ जवान को वहां से निकाला और इसकी सूचना चौकी प्रभारी आरपीएफ निहालगढ को दिया। अंत में शव का पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया।

ये भी पढ़ें- शादी समारोहों में हुक्का बार का लाइसेंस नहीं



\
Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story