TRENDING TAGS :
दिल्ली चुनाव जीतने की तैयारी में CM केजरीवाल, इस कदम से मिलेगा वोटर्स का साथ
दिल्ली: मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर 'केजरीवाल का गारंटी कार्ड' जारी किया। पार्टी कार्यालय में आयोजित इस कार्य्रकम में कई वरिष्ठ नेता ओए कार्यकर्ता मौजद रहे। बता दें कि 'केजरीवाल के गारंटी कार्ड' में बीते पांच सालों में उनकी सरकार में किये गये कामों के लेखाजोखा के अलावा उन 10 वादों का जिक्र हैं ,जिसे उनकी पार्टी दोबारा सत्ता में आने पर पूरा करेगी।
सीएम केजरीवाल के दस वादे:
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020 में मतदाताओं को अपने पक्ष में करने को लेकर आम आदमी पार्टी ने केजरीवाल का गारंटी कार्ड जारी किया, जिसमें पानी, ट्रांसपोर्ट, बिजली और इलाज समेत कई मुद्दों का जिक्र है।
महिलाओं के अलावा अब स्टूडेंट्स को भी फ्री ट्रांसपोर्ट सेवा:
गारंटी कार्ड में ट्रांसपोर्ट सिस्टम बेहतर करने का वादा किया गया। इसके तहत राज्य में 11,000 से ज्यादा बसें शुरू करने का ऐलान हुआ। वहीं 500 से ज्यादा किलोमीटर का मेट्रो रूट बनाये जाने का जिक्र किया गया। सीएम ने ऐलान किया कि महिलाओं को जो फ्री बस सेवा दी जा रही है वह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम स्टूडेंट्स को भी फ्री ट्रांसपोर्ट मुहैया कराएंगे।
ये भी पढ़ें: केजरीवाल को क्यों मिले वोट, ‘मोहल्ला क्लिनिक’ के नाम पर?
मुफ्त और बेहतर इलाज देने का वादा:
सीएम केजरीवाल ने स्वास्थ्य को लेकर भी दिल्ली की जनता से वादा किया। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली के हर परिवार को मुफ्त और अच्छा इलाज हमारी गारंटी है। वहीं मोहल्ला और पॉली क्लीनिक खोले जाने का भी ऐलान किया। सीएम ने कहा, पूरी दिल्ली में ऐसी व्यवस्था बनाएंगे कि दिल्ली के किसी भी नागरिक को बेहतर से बेहतर सुविधा मिले।'
प्रदूषण पर केजरीवाल की गारंटी:
प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल ने कहा कि 21 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए जाएंगे। सीएम ने कहा कि धूल मिट्टी ना उड़े इसलिए वैक्यूम क्लिनिंग कराएंगे। सीएम ने कहा कि इसी प्रक्रिया में यमुना भी साफ होगी।
ये भी पढ़ें: हो गया ऐलान: इस दिन शुरू होगा राम मंदिर निर्माण
हर घर 24 घंटे साफ़ पानी:
उनके गारंटी कार्ड में अगले पांच साल के भीतर दिल्ली की जनता को एकदम साफ और 24 घंटे पानी दिए जाने का वादा किया गया। सीएम ने कहा कि 20,000 लीटर मुफ्त पानी की सुविधा जारी रहेगी।
शिक्षा पर केजरीवाल का वादा:
वहीं दिल्ली में बेहतर शिक्षा को लेकर भी उन्होंने वादा किया। सीएम ने ऐलान किया कि जो बच्चा दिल्ली में जन्म लेगा उसे 12वीं तक की शिक्षा मुफ्त में मिलेगी। वहीं नए स्कूल खोले जाएंगे और व्यवस्था को मजबूत किया जाएगा।
ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: ‘ऑटोवाला’ किसको करवाएगा सवारी और किसको करेगा ‘पैदल’
महिला सुरक्षा पर आम आदमी पार्टी देगी बल:
सीएम ने कहा कि बस मार्शल की तर्ज पर मोहल्ला मार्शल लगाएंगे, ताकि महिलाओं की सुरक्षा हो सके। उन्होंने कहा कि डेढ़ लाख सीसीटीवी लग गए हैं, डेढ़ लाख और भी लग रहे हैं। हम महिलाओं की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं करेंगे।
मुफ्त बिजली व्यवस्था:
मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज के अलावा मुफ्त बिजली की भी व्यवथा की जाएगी। जिसके तहत 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली उपलब्ध कराई जायेगी।
ये भी पढ़ें: कश्मीर का सच: इसलिए भागना पड़ा कश्मीरी पंडितों को, खौफनाक थी ये रात
आवास:
दिल्ली में झुग्गियों की संख्या ज्यादा है। ऐसे में सीएम ने ऐलान किया कि जहां झुग्गी है, वहां पक्के घर बनाये जायेगे। इन घरों को सभी मूलभूत सुविधाओं से लैस करेंगे।
इसके अलावा केजरीवाल का गारंटी कार्ड में भूमिगत केबल, अवैध कॉलोनियों के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर, स्वच्छ दिल्ली और शौचालय संबंधी वादे किए गए हैं।