TRENDING TAGS :
भाजपा नेता रईस अहमद पर अंधाधुंध फायरिंग, हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस
देवचरा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बृजक्षेत्र के उपाध्यक्ष रईस अहमद पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस को घटनास्थल
बरेली : देवचरा निवासी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के बृजक्षेत्र के उपाध्यक्ष रईस अहमद पर कुछ बदमाशों ने जानलेवा हमला किया है। हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग की। पुलिस को घटनास्थल से 11 खोखे मिले है। इनमें से दो 315 बोर के तो अन्य रिवाल्वर के थे, मौके पर एक घड़ी भी मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
क्या कहना है सीओ फरीदपुर का ?
नीति द्विवेदी के मुताबिक़ रिपोर्ट दर्ज हो गई है, रामू नाम के व्यक्ति को नामजद किया गया है, बाकी अग्यात है, टीमें लगा दी गई है।
इस मामले में भमोरा पुलिस ने हत्या के प्रयास में नकटपुर निवासी रामू व दो अग्यात के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज करा दिया है,
- नौकर से की पूछताछ
पुलिस ने मिल पर रहने वाले उनके नौकर से पूछताछ की है, हो सकता है कि वह हमलावरों को पहचानता हो या फिर उसने रईस को उनके साथ जाते देखा हो, इसकी पड़ताल की जा रही है।
- अस्पताल पहुंचे अधिकारी
घटना की सूचना पर एसपी देहात ख्याति गर्ग, सीओ फरीदपुर नीति द्विवेदी, सीओ नवाबगंज रमनपाल सिंह आदि पहुंचे, सीओ नीति द्विवेदी ने बताया कि अभी रईस की हालत गंभीर है।
- सीने पर उतार दी गोलियां
हमलावर रईस को किसी कीमत पर जिंदा नही छोड़ना चाहते थे, इसीलिए करीब दर्जन भर गोलियां उन पर दागी गई, इनमें दो गोलियां सीने के पास, एक पेट में और एक कंधे के पास लगी है।