TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

योगी के गढ़ में ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी

वही पुलिस के लिए भी ये एक नई मुसीबत बन गई है, कुछ लोगो का मानना है, ये आशनाई का चक्कर है, लेकिन पुलिस इसे अभी आपसी विवाद करार दे रही है, और जांच कर कार्यवाही करने का दम भर रही है ।

Shivakant Shukla
Published on: 25 March 2019 10:34 AM GMT
योगी के गढ़ में ऑटो चालक की गला रेत कर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
X

गोरखपुर: ऑटो चालक की निर्मम हत्या, उसके ही घर में उसे उतारा मौत के घाट, जी हां ऑटो चालक की निर्मम गला रेत कर हत्या कर दी, गई, जिसके बाद इलाके में दहशत का माहौल है, गुलहरिया थाना क्षेत्र में शिवपुर सहबाजगंज का ये पूरा मामला है, फिलहाल पुलिस मौके पर पहुच कर जांच में जुट गई है ।

गुलरहिया थाना क्षेत्र के जंगल शिवपुर सहबाजगंज में बीती रात ऑटो चालक की गला रेतकर हत्या हो गयी, घटना को लेकर शाहपुर और गुलरहिया पुलिस सीमा विवाद में काफी देर तक उलझी रही, अंत में सीमा थाना क्षेत्र का गड़ा पत्थर देखकर स्पष्ट किया गया, कि घटनास्थल गुलरिया में ही है, गुलरहिया के जंगल शिवपुर सहबाजगंज में शाहपुर गीतावाटिका निवासी उमेश गुप्ता तीन कमरों के टिनशेड मकान में रहता था, जिसमे उमेश प्रसाद मूल निवासी कटया थाना मोहम्मदपुर मोड़ जिला गोपालगंज अपने परिवार के साथ रहकर आटो रिक्शा चलाता था ।

ये भी पढ़ें— बाइक सवार को बचाने में यात्रियों से भरी बस पलटी, 44 यात्री घायल, उपचार जारी

इसकी जानपहचान करीब आठ वर्ष पूर्व धर्मशाला पर ऑटो चालक रामकरन निषाद उर्फ मतेलू पुत्र कांता निषाद निवासी शाहपुर थाना क्षेत्र के बधिक टोला पादरी बाजार से हो गयी, रामकरन निषाद अविवाहित था, और इसका आना-जाना उमेश प्रसाद के घर हो गया, उमेश प्रसाद की पत्नी शीला देवी दूसरे के घरों में चौका-बर्तन की काम करती है, रामकरन का शीला से करीबी रिश्ता हो गया, दो वर्ष पहले उमेश प्रसाद रिक्शा बेंचकर ऑटो खरीद था, जिसे उसी के घर रह कर रामकरन चलाने लगा।

रविवार की रात खाना खाने के बाद एक ही रूम में उमेश प्रसाद व रामकरन निषाद सोए हुए थे, पत्नी शीला देवी के अनुसार वह कॉलोनी में ही जहा काम करती है, और अक्सर वहीं सो जाती है, बीती रात भी वही सोई हुई थी, कि बेटी ने वहीं पहुचकर घर में रामकरन की खून से लतपथ लाश पड़ी होने की सूचना दी, शीला देवी शव को देख कर चिल्लाती हुई निकट के पादरी बाजार पुलिस चौकी पहुंची, और अपने पति पर हत्या का आरोप लगाने लगी, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और जांच में जुट गई है ।

ये भी पढ़ें— यूपी में सभी सीटों पर विपक्ष को घेरने की बीजेपी ने बनाई रणनीति

इस घटना ने जहा इलाके में सनसनी फैला दी है, वही पुलिस के लिए भी ये एक नई मुसीबत बन गई है, कुछ लोगो का मानना है, ये आशनाई का चक्कर है, लेकिन पुलिस इसे अभी आपसी विवाद करार दे रही है, और जांच कर कार्यवाही करने का दम भर रही है ।

Shivakant Shukla

Shivakant Shukla

Next Story