×

UP Election 2022: अमेठी में सीएम योगी और स्मृति ईरानी, किया करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

UP Election 2022: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का अमेठी में भव्य स्वागत किया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ ने अमेठी में करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

Surya Bhan Dwivedi
Published on: 3 Jan 2022 5:37 PM IST (Updated on: 3 Jan 2022 8:13 PM IST)
UP Election 2022: अमेठी में सीएम योगी और स्मृति ईरानी, किया करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
X

Amethi News: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी नाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने अमेठी में करोड़ों रुपयों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास (Inauguration and foundation stone) किया। जिसमे 86.42 करोड़ की लागत से निर्मित 200 शैय्या का जिला स्तरीय रेफरल अस्पताल का रिमोट दबाकर जनता को सौंपा। वहीं मुख्यमंत्री ने 293 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय मेडिकल कालेज (Government Medical College) की आधार शिला रखी।

'जन विश्वास यात्रा' (Jan Vishwas Yatra) के समापन पर अमेठी पहुंचे योगी आदित्य नाथ का भाजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने भव्य स्वागत किया। प्रतीक चिन्ह के रूप में राम मंदिर (Ram Mandir) और विजय का प्रतीक गदा देकर मुख्य मंत्री को सम्मानित किया। स्वागत समारोह के बाद मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ ने रिमोट दबाकर करोड़ों की योजनाओं को लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।


गर्व से कहो हम हिंदू हैं- सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा, उन्होंने कहा कि जो लोग कहते थे की हम एक्सीडेंटल हिंदू है। आज वे हिंदू और हिदुत्व की परिभाषा दे रहे है। पखवारे भर पहले अमेठी में राहुल गांधी के महात्मा हिंदू थे और गोडसे हिंदूवादी था का जवाब आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमेठी में दिया। उन्होंने कहा कि हम लोगों में कोई छुपाव नहीं है कोई घबराहट भी नहीं है। जब मुख्यमंत्री नहीं थे तब भी कहते थे, आज भी कहते हैं, आगे भी कहेंगे कि गर्व से कहो हम हिंदू हैं।


जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने- सीएम योगी

उन्होंने आगे कहा कि देश में सांप्रदायिकता विरोधी कानून लाकर इस देश के हिन्दुओं को कैद कर देना चाहते थे, उनकी आस्था के साथ खिलवाड़ करना चाहते थे और जब कोई चुनाव आता था तब ये निकल पड़ते थे हिंदू बनने। जिन लोगों ने विभाजनकारी राजनीति को सदैव अपनाया, विघटन और विभाजन जिनके जींस का हिस्सा है, जिनके पूर्वज कहते थे हम तो एक्सीडेंटली हिंदू हैं तो वो लोग अपने को हिंदू नहीं बोल सकते।


कोरोना काल में सपा, कांग्रेस, बसपा का कोई भी कार्यकर्ता, कोई नेता, कोई जन प्रतिनिधि, इनके राष्ट्रीय अध्यक्ष से लेकर सामान्य कार्यकर्ता तक जनता के बीच नहीं था। योगी ने कहा कि प्रदेश सरकार का बुलडोजर जब चलता है तो उस समय समाजवादी पार्टी के बबुआ को बुरा लगता है, भाई और बहन को बुरा लगता है।

अमेठी - केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी आज एक दिवसीय दौरे पर थी। वो यहां बीजेपी की जन विश्वास यात्रा में शामिल हुई। साथ ही जगदीशपुर के मुबारकपुर में उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए पखवारे भर पूर्व जगदीशपुर के रामलीला मैदान में रिश्तों की दुहाई देने वाले राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर हमला बोला।

स्मृति ईरानी ने कहा कि आज पूछना चाहती हूं उनसे जो दंभ भरते हैं रिश्तों का, जो दुहाई देते हैं महिला होने की। पचास साल आपका एकक्षत्र राज रहा इस जनपद में ढाई लाख बहने ऐसी थीं जिनके पास कभी डॉक्टर के पास इलाज कराने का पैसा नहीं था। आप एक जनपद को अच्छे स्वास्थ्य की सुविधा नहीं दे पाएं और आज उत्तर प्रदेश को झूठे वादे देने का आप पाप कर रहे हैं। अमेठी को अंधकार में रखने का अपराध उस एक परिवार ने अकेले नहीं किया, हाथ में साइकिल को थामा और हाथ, साइकिल हाथी पर चढ़कर अमेठी के सपनों का तिरस्कार किया। स्मृति ने कहा जन विश्वास यात्रा में उमड़े इस जन सैलाब ने अपने इरादे स्पष्ट कर दिए हैं कि 2022 चुनाव में फिर से सपा, बसपा, कांग्रेस को जड़ से उखाड़ फेंकना है।

इसके साथ ही तिलोई में बनने वाले मेडिकल कालेज का भूमि पूजन भी किया गया। कार्यक्रम में 200 बेड के जिला रेफरल अस्पताल के शुभारंभ भी किया गया है। करीब 292 करोड़ की लागत से मेडिकल कालेज का न‍िर्माण होना और 86 करोड़ की लागत से 200 बेड का रेफरल अस्पताल बना है।

taja khabar aaj ki uttar pradesh 2022, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2022

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story