×

Amethi News: धान तौल को लेकर किसान और अधिकारी आमने-सामने, लगाए मंडी समिति मुर्दाबाद के नारे

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर धान तौल को लेकर किसान और अधिकारी आमने-सामने हैं।

Surya Bhan Dwivedi
Report Surya Bhan DwivediPublished By Deepak Kumar
Published on: 31 Dec 2021 4:42 PM IST (Updated on: 31 Dec 2021 5:05 PM IST)
Amethi News In Hindi
X

Amethi News: धान तौल को लेकर किसान और अधिकारी आमने-सामने

Amethi News: उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक बार फिर धान तौल को लेकर किसान और अधिकारी आमने-सामने हैं। आज तौल को लेकर गुस्साए किसानों ने प्रदर्शन किया और मंडी समित (market committee) मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं, मंडी सचिव ने कहा कि आज सब स्ट्राइक पर हैं तो जब व्यवस्था होगी नार्मल तब सबकी तौल होगी।

बता दें कि जिले में पखवारे भर से धान तौल को लेकर किसान परेशान है़ लेकिन जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं हैं। जायस मंडी पर आए किसान मोहम्मद अयूब ने बताया कि मेरा नं. 16 दिसंबर को था, रोज मुझे आश्वासन देते रहे और रोज मैं इनसे कहता रहा सात-आठ दिन दौड़ाने के बाद मुझसे कहते हैं कि अब टोकन की व्यवस्था है, जिसका जैसे नंबर आएगा उसकी वैसे तौल की जाएगी। सब किसान परेशान हैं। आज हमको बताया जा रहा है कि स्ट्राइक है हमने अपनी परेशानी बताने के लिए खाद अधिकारी को फोन किया तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया। वहीं, किसान संग्राम सिंह कहते हैं कि पिछले तीन दिनों से मेरी गाड़ी यहां तौल के लिए खड़ी है। मेरा नंबर था जो की निरस्त हो गया है। क्योंकि आज स्ट्राइक है तो तौल आज भी नहीं होगी, अब ऐसे में क्या करा जाय समझ नहीं आ रहा है।

किसान राम परमेश्वर (Farmer Ram Parmeshwar) कहते हैं कि आज का नंबर है और यहां साहब लोग स्ट्राइक पर हैं बड़ी समस्या हो गई है। किसान लियाकत बताते हैं कि एक हफ्ता पहले हम ट्रैक्टर ट्राली लाए तब ऑफलाइन था तो पता चला की ऑनलाइन हो गया है़। फिर ऑनलाइन कराया वो निरस्त हो गया। 20 दिसंबर को ऑनलाइन कराया आज 31 तारीख हो गई आज जब आए तो पता चला कि स्ट्राइक है। बार-बार आना पड़ता है दो-ढाई हजार रुपये हमारा खर्च हो गया। मौसम खराब है अगर धान भीग गया तो साहब लोग बताएगे कि तुम्हारा धन नम हो गया है फिर लेगे नहीं।

24 दिसंबर की सुबह से टोकन लगने से आ रही समस्या

इस बाबत जब मंडी सचिव इन्द्र पाल सिंह (Mandi Secretary Inder Pal Singh) से बात की गई तो वो कहते हैं कि पहले मैनुअल में चल रहा था तो सब किसान अपना नाम लिखा कर धान की तौल कराकर बेच कर जा रहे थे। अब समस्या यह आ गई की 24 दिसंबर की सुबह से टोकन लग गया फिर दो दिन बाद वो निरस्त हो गया। इससे किसान अव्यवस्थित हो गया इसलिए किसानों को परेशानी हो गई। किसानों के वैकल्पिक व्यवस्था पर मंडी सचिव (Mandi Secretary Inder Pal Singh) ने कहा की टोकन कंटिन्यू चलेगा फिर टोकन के आधार पर तौल होती रहेगी और अगर इसको हटा दिया जाता है तो किसानों को आसानी हो जाएगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।

Deepak Kumar

Deepak Kumar

Next Story