×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Coronavirus: यूपी में मिले 24 घंटे में कोरोना 77 नए मामले, ACS ने कहा- वैक्सीन जरूर लगवाएं

Coronavirus: अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 77 नए मामले सामने आए हैं।

Shashwat Mishra
Published on: 15 July 2021 7:00 PM IST
coronavirus
X

कोरोना वायरस (सांकेतिक फोटो : सोशल मीडिया)

Coronavirus: उत्तर प्रदेश (UP) की योगी सरकार कोरोना वायरस की तीसरी लहर के मद्देनजर तैयारियां कर रही है। योगी सरकार द्वारा नए मेडिकल कॉलेजों का निर्माण, अस्पतालों में वेंटिलेटर्स बढ़ाने का कार्य, बेड्स बढ़ाने का कार्य, पीकू-नीकू वार्ड की व्यवस्था और कोरोना टेस्टिंग के लिए आरटीपीसीआर मशीन खरीदी जा रही है। कोरोना वायरस के मामले भी यूपी में कम आ रहे हैं। वहीं, वैक्सीनेशन के मामले में उत्तर प्रदेश पहले से ग्यारवें स्थान पर आ गया है। अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक- पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 77 नए मामले सामने आए हैं।

ACS (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस की मुख्य बातें
• प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोविड संक्रमण के 77 नए मामले सामने आए हैं। इसी अवधि में उपचारित होकर डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 98 है।
• वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,399 रह गई है।
• प्रदेश में अब तक कुल 16,83,551 रोगी संक्रमणमुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 98.6% है।
• प्रदेश में कल 2,53,910 सैंपल की कोविड जांच की गई है। अब तक कुल 6.15 करोड़ से अधिक सैंपल की जांच की जा चुकी है, जो देश में सर्वाधिक है।
• सर्विलांस की गतिविधि निरंतर चल रही है। प्रदेश में अब तक 3,58,59,734 घरों में रहने वाले 17,23,80,909 लोगों का सर्वेक्षण किया गया है।
• प्रदेश में कोविड टीकाकरण तेजी से संचालित है। अब तक वैक्सीन की कुल 3,88,37,852 डोज लगाई जा चुकी हैं।
'अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं'
ACS (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने प्रेस वार्ता में कहा कि 'कोरोना संक्रमण कम हुआ है, लेकिन समाप्त नहीं हुआ है। सावधानी बरतते हुए संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ा जा सकता है। हमें निरंतर कोविड अनुरूप व्यवहारों का सख्ती से पालन करना होगा।' उन्होंने कहा कि 'अपनी बारी आने पर टीकाकरण अवश्य कराएं। कोरोना से बचाव हेतु निर्धारित समय-सीमा में टीके की दोनों खुराक लेना अनिवार्य है।'




\
Dharmendra Singh

Dharmendra Singh

Next Story