×

Coronavirus : संक्रमण के मामले बढ़ते ही रेलवे प्रशासन हुआ सख्त, यात्रियों की कोरोना जांच शुरू

कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रेलवे प्रशासन ने भी अपना कोरोना चेकिंग अभियान तेज़ी से शुरू कर दिया है।

Ashutosh Tripathi
Report Ashutosh TripathiPublished By Ashiki
Published on: 30 July 2021 4:46 PM IST
Coronavirus: देश में हुई कोरोना की चौथी लहर की दस्तक! IIT कानपुर के प्रोफेसर ने बताया
X

कोरोना जांच (Photo- Ashutosh Tripathi, Newstrack) 

लखनऊ: देश में कोरोना की दूसरी लहर (Coronavirus Second Wave) में आई गिरावट के बाद अब धीरे-धीरे फिर से संक्रमण के मामले (Corona Cases) बढ़ने शुरू हो गए हैं। हर जगह कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।


कोरोना (Coronavirus) के बढ़ते मामले को देखते हुए राजधानी लखनऊ (Lucknow) में रेलवे प्रशासन ने भी अपना कोरोना चेकिंग अभियान तेज़ी से शुरू कर दिया है।



चारबाग़ रेलवे स्टेशन (Charbagh Railway Station) पर कोरोना सुरक्षा के मद्देनज़र लखनऊ से आने जाने वाले लोगों की टेस्टिंग शुरू कर दी गयी है। प्लेटफ़ॉर्म नम्बर 1 में एकसाथ 3 हेल्पडेस्क लगायी हैं।


बाहर से आने वाले लोगों का एंटीजन टेस्ट (Antigen Test) किया जा रहा है, हालाँकि जितने भी लोगों का टेस्ट किया गया उनमें से किसी की भी रिपोर्ट पॉज़िटिव नहीं आयी।


चारबाग़ पर आने वाले लोगों में जिन लोगों ने मास्क (Mask) नहीं लगाया था उनके चालान काटे गये। साथ ही उन लोगों को चेतावनी देकर छोड़ा गया जिन्होंने मास्क ढंग से नहीं लगाया था।


आपको बता दें कोरोना की तीसरी लहर (Coronavirus Third Wave) को लेकर पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी है। यूपी में भी एक बार फिर से मामले बढ़ने लगे हैं।


कानपुर (Kanpur) में अचानक से तेज़ी से मामले आ रहे हैं। केंद्र सरकार (Central Government) ने एक बार फिर से चेतावनी जारी की है।


सरकारी गाइडलाइन्स और प्रशासनिक सख्ती के बावजूद जो कोरोना संक्रमित लोगों के जो आंकड़ें आ रहे हैं वो चौंकाने वाले हैं।

Ashiki

Ashiki

Next Story