TRENDING TAGS :
Lucknow: पुलिस मृतक आश्रितों ने बीजेपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन, Police ने किया गिरफ्तार
Lucknow: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीजेपी कार्यालय पर पुलिस मृतक आश्रितों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
लखनऊ: राजधानी लखनऊ (Lucknow) में बीजेपी कार्यालय (BJP Office) पर आज यानी शनिवार को पुलिस मृतक आश्रितों ने अपनी मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते रहे। जिसपर पुलिस और मृतक आश्रितों के बीच धक्कामुक्की होने लगी।
पुलिस (Lucknow Police) ने प्रदर्शन करने वाले लोगों को जबरदस्ती गिरफ्तार करके ईको गार्डेन भेज दिया है।
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि हम 456 मृतक आश्रित हैं और सरकार केवल 29 लोगों को नियुक्ति दे रही है, जो हम लोगों के साथ सरासर अन्याय है, हम अपनी मांगों को लेकर तबतक प्रदर्शन करते रहेंगे जब तक हमारी ममांगें पूरी नहीं होतीं।
हमारे परिजनों ने राष्ट्र की सेवा करते हुए अपने प्राण न्योछावर कर दिए और उत्तर प्रदेश सरकार हमारे साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है। नौकरी हमारा हक है और ये हमें मिलना ही चाहिए।