TRENDING TAGS :
Raebareli Crime News: बीजेपी एमएलसी के प्रतिनिधि ने विधायक पर की अभद्र टिप्पणी, पुलिस ने मामला किया दर्ज
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सत्तारूढ़ बीजेपी के अंदर जमकर भीतरघात चल रहा है।
Raebareli Crime News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में सत्तारूढ़ बीजेपी के अंदर जमकर भीतरघात चल रहा है। पार्टी के बड़े नेता एक दूसरे के खिलाफ मोर्चा खोल रहे हैं। अब एमएलसी दिनेश सिंह और बछरावां से विधायक रामनरेश रावत से जुड़ा मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि एमएलसी के कथित मीडिया प्रभारी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विधायक को लेकर अभद्र टिप्पणी की है। जिसको लेकर विधायक के करीबी द्वारा केस दर्ज कराया गया है।
बता दें कि महाबली बीरा पासी शौर्य महासभा रायबरेली के अध्यक्ष अनुज कुमार रावत ने महाराजगंज पुलिस को तहरीर दिया है कि थाना क्षेत्र के टाउन एरिया निवासी शिवम तिवारी पुत्र स्व. काशी प्रसाद तिवारी ने विधायक को लेकर अभद्र टिप्पणी किया है। शिवम तिवारी एमएलसी दिनेश सिंह के प्रतिनिधि बताए जाते हैं। आरोप है कि शिवम ने विधायक रामनरेश रावत को लेकर भ्रामक और तथ्यविहीन पोस्ट डालकर विधायक की छवि को खराब करने का काम किया है। ये भी कहा गया है कि शिवम द्वारा डाली गई पोस्ट से पासी समाज आहत हुआ है।
इस संदर्भ में अनुज कुमार रावत की तहरीर पर महराजगंज पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2008 की धारा 67 और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अधिनियम के तहत शिवम के विरुद्ध केस भी दर्ज कर लिया है। पुलिस अब पूरे मामले की विवेचना कर रही है। फिलहाल जिस तरह वर्चस्व को लेकर आए दिन दोनों नेता आमने-सामने हो रहे उससे बीजेपी का रायबरेली में नुकसान हो सकता है।
गौरतलब है कि भाजपा नेताओं में इस तरह की स्थिति कमोवेश हर जगह बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो विधायकों और सांसदों के बीच भी तनाव की स्थिति बनी हुई है। संतकबीरनगर का जूता कांड तो जग जाहिर है। फिलहाल पार्टी नेताओं के बीच वर्चस्व की इस लड़ाई का खामियाजा भाजपा को चुनाव में उठाना पड़ सकता है। क्योंकि ऐसी चर्चा है कि कई बीजेपी के नेता अन्य पार्टियों के संपर्क में बने हुए हैं।