TRENDING TAGS :
Akhilesh Yadav in Raebareli: 'विजय रथ यात्रा' लेकर रायबरेली पहुंचे अखिलेश यादव, लाल टोपी लगाए कायकर्ताओं ने किया गर्मजोशी से स्वागत
Akhilesh Yadav in Raebareli: आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी 'विजय रथ यात्रा' लेकर रायबरेली जनपद पहुंचे।
Raebareli News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav News) आज अपनी परिवर्तन यात्रा लेकर सोनिया गांधी के गढ़ रायबरेली पहुंचे। यहां पर दो दिनी दौरे के पहले दिन उन्हें जनता ने हाथों-हाथ लिया। रायबरेली में अखिलेश यादव की 'विजय रथ यात्रा' (Vijay Rath Yatra) का आज पहला दिन है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पहले दिन बछरावां, हरचंदपुर और सरेनी विधानसभा (Sareni Assembly) इलाकों में सभाएं की। इस दौरान रायबरेली के बॉर्डर से टोल प्लाजा के पास 'विजय रथ' पर सवार हुए। रास्ते में जगह-जगह समाजवादी पार्टी के लोग उनके स्वागत में खड़े रहे।
बछरावां में सपा कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जमावड़ा
पहले दिन की अंतिम सभा स्थल बछरावां में कार्यकर्ताओं का जबरदस्त जमावड़ा रहा। यहां लाल टोपियां लगाए कायकर्ताओं ने इसे अपने लिए गौरव बताते हुए कहा कि इसमें बहुत गर्मी है। अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को सुनने बड़ी तादाद में महिलाएं भी पहुंची हैं। हमने महिलाओं से पूछा कि क्या उन्हें पैसा देकर लाया गया जिसका जवाब उन्होंने नहीं में दिया।महिलाओं ने कहा उन्हें योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा इसलिए वो अखिलेश को जिताना चाहती हैं।
रायबरेली के चुरूआ बॉर्डर पर हनुमान मन्दिर में अखिलेश यादव ने की पूजा अर्चना
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज दौरे के पहले दिन भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। रायबरेली के चुरूआ बॉर्डर पर हनुमान मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद अखिलेश यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साढ़े चार साल से बाबा जो कारखाने में बिजली देते हैं उनके नाम रट रहे लेकिन अभी रट नहीं पाए।
अखिलेश ने कहा कि रायबरेली में एम्स खोलने के लिए कांग्रेस के बड़े नेताओं ने जमीन मांगी। हमने कहा पसंद कर लीजिए।लालगंज में जमीन देखी। बाद में कहा यह पसंद नहीं। फिर रायबरेली में चीनी मिल की जमीन पसंद किया गया। हमारी सरकार ने दिल्ली सरकार को मुफ्त में जमीन दिया।
समाजवादी पार्टी पूरी सीटों पर चुनाव लड़ेगी- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। सोनिया गांधी (sonia gandhi) के गढ़ के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि लोकसभा चुनाव में रायबरेली अमेठी को सपा छोड़ती आई है लेकिन विधानसभा हमेशा से समाजवादी पार्टी जीतती आई है। समाजवादी पार्टी पूरी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। अखिलेश कल दूसरे दिन ऊँचाहार, सदर और सलोन विधानसभा (Salon Assembly) में जनसभा करेंगे।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अभी तक प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा योजनाओं के उद्धघाटन पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए सभी को अपने शासन में शुरू हुआ करार देते रहे हैं लेकिन अब उन्होंने थोड़ा ट्विस्ट लिया हैं और एक प्रोजेक्ट को बसपा शासन का बताया है। रायबरेली में शुक्रवार को परिवर्तन यात्रा लेकर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अब बसपा को भी श्रेय दे रहे हैं। रायबरेली में पत्रकारों को दिए बयान में उन्होंने गंगा एक्सप्रेस वे को बहुजन समाज पार्टी का पुराना काम बताया है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का उद्घाटन करेंगे जो मेरठ से प्रयागराज तक होगा।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को दूसरी सरकारों के काम के उद्घाटन और शिलान्यास का शौक है और योगी सरकार समाजवादी पार्टी के सरकार के कार्यकाल के दौरान विकास के कार्य का लोकार्पण और शिलान्यास कर रही है। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के अलावा श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के नव्य रूप को भी सपा शासन के दौरान शुरू होना बताया।
अखिलेश यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार तथा केन्द्र सरकार के पास उत्तर प्रदेश में करने के लिए कुछ भी नहीं है। यह तो हमारे अधिकांश काम को पूरा करने में लगे हैं। अब तो उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के भी पुराने कामों को उठा लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने सपना देखा था कि गंगा एकसप्रेसवे बने। उस योजना पर काम भी शुरू करने की तैयारी थी। वही आज अखिलेश यादव ने तीन विधानसभा क्षेत्र में जनसभा किया और आज रात्रि विश्राम पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में करेंगे और कल सदर विधानसभा क्षेत्र ऊंचाहार व सलोन विधानसभा में जनसभा करेंगे उसके बाद वापस लखनऊ रवाना हो जाएंगे।
taja khabar aaj ki uttar pradesh 2021, ताजा खबर आज की उत्तर प्रदेश 2021