×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

यह कैसा समाजवाद? रायबरेली में अखिलेश की रथ यात्रा में सपाइयों ने सड़क किया अवरुद्ध, जाम में फंसी रही एंबुलेंस

UP Election 2022: अखिलेश यादव की विजय रथ यात्रा में समाजवाद उस समय कुचलता दिखाई दिया जब सपाइयों ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया और इसी समय 108 एंबुलेंस मरीज को लिए हुए हूटर बजाती रही लेकिन सपाइयों ने एंबुलेंस के लिए रस्ता नहीं छोड़ा।

Network
Newstrack NetworkPublished By Shreya
Published on: 18 Dec 2021 1:14 PM IST
यह कैसा समाजवाद? रायबरेली में अखिलेश की रथ यात्रा में सपाइयों ने सड़क किया अवरुद्ध, जाम में फंसी रही एंबुलेंस
X

(फोटो साभार- सोशल मीडिया) 

UP Election 2022: समाजवाद का पाठ पढ़ाने वाले सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आज रायबरेली (Raebareli) में दूसरे दिन का दौरा है। विजय रथ यात्रा (SP Vijay Rath Yatra) लेकर निकले अखिलेश यादव के काफिले में समाजवाद उस समय कुचलता दिखाई दिया जब अखिलेश के काफिले में जुटे सपाइयों ने सड़क को पूरी तरह अवरुद्ध कर रखा था। ठीक इसी समय 108 एंबुलेंस (108 Ambulance) मरीज को लिए हुए हूटर बजाती रही लेकिन सपाइयों ने एंबुलेंस के लिए रस्ता नहीं छोड़ा।

दरअसल, यह मामला रायबरेली (Raebareli) के सिविल लाइन क्षेत्र (Civil Line Chetra) का था। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पीडब्लूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) से प्रेस कॉन्फ्रेस करके रथ यात्रा लेकर निकले थे। जहां उनके साथ हजारों का हुजूम था। यूपी चुनाव (UP Chunaav) और अपने मुखिया को लेकर सपाइयों में इतना जोश था कि सपाई सड़क को चौतरफा घेर कर चल रहे थे। इसी समय मरीज लेकर एंबुलेंस (Ambulance) निकल पड़ी और बुरी तरह फंस गई।

दूसरे दिन हुंकार भरेंगे अखिलेश

बता दें कि आज अखिलेश यादव सोनिया के गढ़ में दूसरे दिन हुंकार भरेंगे। वो यहां रायबरेली की सदर, ऊंचाहार और सलोन विधानसभा में जनसभा करेंगे। रथ यात्रा लेकर निकलने से पहले अखिलेश पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस (PWD Guest House) में प्रेस कांफ्रेंस (Akhilesh Yadav Press Conference) करेंगे। उनके स्वागत में महिलाएं फूल मालाएं लेकर यहां पहुंच चुकी हैं।

कल तीन विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा करके जब वो पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचे तो गेस्ट हाउस के बाहर कार्यकर्ताओं हुजूम उमड़ पड़ा था। अखिलेश ने यहां पार्टी के पदाधिकारियों और टिकटार्थियों से मुलाकात की थी। गौरतलब है कि कल रायबरेली में अखिलेश यादव ने मीडिया से कहा था कि कांग्रेस (Congress) और सपा सम्मान और शिष्टाचार के नाते एक दूसरे के लिए लोकसभा सीटें छोड़ते आए हैं। लेकिन ये विधानसभा का चुनाव (UP Vidhan Sabha Chunaav) है, जिसे सपा हमेशा से पूरी ताकत से लड़ती चली आई है और यहां सपा को बड़ी जीत मिली है।

राहुल-प्रियंका आज जाएंगे अमेठी

उधर, जब अखिलेश यादव सोनिया के गढ़ में जनसभा कर रहे, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ रहा ठीक उसी समय आज स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के गढ़ अमेठी (Amethi) में राहुल-प्रियंका एक बार फिर अपनी राजनैतिक जमीन तलाशने पहुंच रहे हैं। ख़ास बात यह है कि अखिलेश अमेठी लोकसभा की सलोन विधानसभा सीट (Salon Vidhan Sabha Seat) पर विजय रथ यात्रा लेकर पहुंचेगे तो कुछ किमी दूर पर राहुल-प्रियंका भाजपा हटाओ को लेकर पद यात्रा निकालेंगे। देर शाम जब अखिलेश रायबरेली से वापस होंगे तब प्रियंका रायबरेली (Priyanka Raebareli Visit) पहुंचेगी। वो रविवार को यहां रिफॉर्म क्लब (Reform Club) के मैदान में शक्ति संवाद कार्यक्रम (Shakti Samvad Karyakram) में शामिल होंगी।

दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।



\
Shreya

Shreya

Next Story