TRENDING TAGS :
Azamgarh News :डॉ0अंबेडकर प्रतिमा तोड़े जाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्का जाम, प्रशासन के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
Azamgarh News: नाराज ग्रामीणों ने भीमबर बाजार-गोसाई मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, बाउंड्री और सुरक्षा गेट की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Azamgarh News: 11जून आजमगढ़ जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र के बीबीपुर भीमबर गांव में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर प्रतिमा को अराजक तत्वों ने मंगलवार की रात को तोड़ दिया। बुधवार सुबह घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
नाराज ग्रामीणों ने भीमबर बाजार-गोसाई मार्ग को जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने प्रतिमा स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, बाउंड्री और सुरक्षा गेट की मांग की। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सूचना मिलते ही रौनापार थानाध्यक्ष अनुपम जायसवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण वरिष्ठ अधिकारियों को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सगड़ी तहसीलदार विवेकानंद दुबे मौके पर पहुंचे। बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार और गोपालपुर विधानसभा अध्यक्ष अवनीश धर्मदर्शी ने भी ग्रामीणों की मांगों को प्रशासन के सामने रखा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किया गया था। हम सभी लोग बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के अनुवाईं हैं। उनका अपमान बर्दास्त नही करेंगे। तहसीलदार ने ग्राम प्रधान को तत्काल सीसीटीवी और गेट लगवाने का निर्देश दिया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और करीब दो घंटे बाद जाम समाप्त किया। नई प्रतिमा मंगवाकर स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge