×

Azamgarh News: पत्रकार उत्पीड़न को लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Azamgarh News: पत्रकारों ने बताया कि बांदा जनपद में पत्रकार नीरज निगम पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है।

Shravan Kumar
Published on: 9 Jun 2025 5:10 PM IST
Organization submits memorandum to SDM addressed to Chief Minister on harassment of journalists
X

पत्रकार उत्पीड़न को लेकर संगठन ने मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित एसडीएम को सौंपा ज्ञापन (Photo- Newstrack)


Azamgarh News: राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि0) आजमगढ़ द्वारा जिला कमेटी की एक आवश्यक बैठक तहसील परिसर लालगंज पर की गई। मुख्य वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा के आह्वान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री के नाम संबोधित पत्रकारों के उत्पीड़न संबंधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी लालगंज को सौपा गया।

पत्रकारों ने बताया कि बांदा जनपद में पत्रकार नीरज निगम पर पुलिस द्वारा फर्जी मुकदमा दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी कड़ी में आजमगढ़ जनपद के जहानागंज निवासी संजय यादव के ऊपर हमला होने पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।

घटनाओं को लेकर संगठन में रोष व्याप्त है। पत्रकार संगठन ने मुख्यमंत्री से मांग किया है कि पत्रकारों के ऊपर फर्जी मुकदमे वापस लिए जाय और जहानागंज के पत्रकार संजय यादव की सुरक्षा के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है, जो पीड़ित लोगों की समस्याओं को शासन और प्रशासन तक पहुंचाने और दबे कुचले समाज की आवाज शासन व प्रशासन तक पहुंचा कर उसको न्याय दिलाने का कार्य करता है।

आज पत्रकार समाज में सुरक्षित नहीं है। प्रशासन द्वारा उनका उत्पीड़न किया जाता है। संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री से मांग किया है, कि पत्रकार सुरक्षा बिल लागू किया जाए और पत्रकारों के उत्पीड़न करने वालो पर तुरंत एक्शन लिया जाए।

ज्ञापन देने के दौरान राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष संजय कुमार, जिला मीडिया प्रभारी श्रवण कुमार,उपाध्यक्ष तूफानी चौहान, आईटी सेल प्रभारी सादिक उस्मानी, दीपक लाल, दीपक भारती,संजीव कुमार, विनोद कुमार, जितेंद्र, विजय विश्वकर्मा, अजय चौहान आदि संगठन के पदाधिकारी मौजूद थे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story