×

Azamgarh News: एसडीएम का सख्त निर्देश! संपूर्ण समाधान दिवस पर आए हुए प्रार्थना पत्र का समय से हो निस्तारण

Azamgarh News: आजमगढ़ के तहसील सदर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

Shravan Kumar
Published on: 9 Jun 2025 8:35 PM IST
SDM instruction Timely disposal of application received on Samadhan Diwas News in hindi
X

 एसडीएम का सख्त निर्देश! संपूर्ण समाधान दिवस पर आए हुए प्रार्थना पत्र का समय से हो निस्तारण (Photo- Newstrack)

Azamgarh News : आजमगढ़ जनपद के तहसील लालगंज में संपूर्ण समाधान का आयोजन उप जिलाधिकारी लालगंज भोपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। जिसमे कुल 48 वाद में से तीन का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। उन्होंने ने समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को संपूर्ण समाधान दिवस पर आए हुए प्रार्थना पत्र का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर तहसीलदार लालगंज अंजू यादव, नायब तहसीलदार मनोज गिरी, खंड विकास अधिकारी लालगंज सहित अन्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

तहसील सदर में सम्पूर्ण समाधान दिवस 80 शिकायती पत्र में 8 का मौके पर निस्तारण

आजमगढ़ जनपद के तहसील सदर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना एवं प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में आज तहसील सदर के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जन समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि इसमे किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नही होगी, जन समस्याओं का गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्ध निस्तारण शासन की प्राथमिकता है।

इस अवसर पर कुल 80 मामले आये, जिसमे से राजस्व के 08 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष 72 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

प्राप्त मामलों में राजस्व विभाग के 70, पुलिस के 04, विकास के 02 एवं अन्य के 04 मामले शामिल हैं। प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिन-जिन विभागों से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं, उसे जल्द से जल्द शत प्रतिशत गुणवत्तायुक्त निस्तारित करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण प्रारम्भिक स्तर पर ही कर दिया जाए तो जनता को मुख्यालय तक नही जाना पड़ेगा। इसलिए अधिकारीगण प्राथमिकता के आधार पर प्रारम्भिक स्तर पर ही जन समस्याओं का वास्तविक निस्तारण कर दें।

इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 अशोक कुमार, उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर, डीएफओ जीडी मिश्र, सीओ सदर आस्था जायसवाल सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story