TRENDING TAGS :
बीमारी के चलते स्कूल प्रबंधक ने छात्रा को नहीं देने दिया एग्जाम, कहा- स्वास्थ्य विभाग से लाओ परमिशन
हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां लोग असलियत से ज़्यादा अंधविश्वास में यकीन रखते हैं। चिकन पॉक्स को लेकर लोगों की सोच ने आज एक बी.ए की छात्रा की एक साल की मेहनत बर्बाद कर दी। छात्रा को कॉलेज प्रबंधन ने एग्जाम नहीं देने दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसको चिकेन पॉक्स हुआ था।
आगरा: हम ऐसे समाज में जी रहे हैं जहां लोग असलियत से ज़्यादा अंधविश्वास में यकीन रखते हैं। चिकनपॉक्स को लेकर लोगों की सोच ने आज एक बी.ए की छात्रा की एक साल की मेहनत बर्बाद कर दी। छात्रा को कॉलेज प्रबंधन ने एग्जाम नहीं देने दिया। वजह सिर्फ इतनी थी कि उसको चिकेन पॉक्स हुआ था।
क्या है मामला ?
- आगरा कॉलेज की स्टूडेंट बिमलेश अपने बी.ए की परीक्षा देने कॉलेज गई थी।
- मगर वहां से उसको निराश होकर लौटना पड़ा। वजह बस इतनी थी कि उसको चिकन पॉक्स हुआ था।
- प्रबंधक का कहना है की बिमलेश को माता आई है और ऐसे में इसका बाहर रहना ठीक नहीं है।
-परेशान बिमलेश और उसके घरवाले लगातार विनती कर रहे हैं कि उसकी एक साल की मेहनत न बर्बाद करें।
-उनकी लाख कोशिशों के बावजूद स्कूल वालों ने बिमलेश को परीक्षा में नहीं बैठने दिया ।
-स्कूल वालों का कहना है कि पहले बिमलेश को स्वास्थ्य विभाग से पत्र लिखवा कर लाना पड़ेगा कि ऐसे में ये परीक्षा दे सकती है या नहीं।