TRENDING TAGS :
Baghpat News: ओवरलोडिंग से एबीसी केबल में लगी आग, लाइव वीडियो आया सामने
Baghpat News: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तारों में उठती चिंगारियों से राहगीरों में दहशत फैल गई। हाईवे पर गुजरते वाहनों के लिए भी खतरा बना रहा। स्थानीय लोगों ने जब इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया।
ओवरलोडिंग से एबीसी केबल में लगी आग, लाइव वीडियो आया सामने (Photo- Newstrack)
Baghpat News: बागपत जनपद के बड़ौत में रविवार देर रात छपरौली चुंगी के पास हाईवे किनारे स्थित एबीसी केबल में ओवरलोडिंग के कारण अचानक आग लग गई। केबल से चिंगारी उठने लगी और काफी देर तक स्पार्किंग होती रही। हादसे के कारण आसपास की कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और लोग पूरी रात बिना बिजली के गुजारने को मजबूर रहे।
बता दें कि घटना रविवार रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तारों में उठती चिंगारियों से राहगीरों में दहशत फैल गई। हाईवे पर गुजरते वाहनों के लिए भी खतरा बना रहा। स्थानीय लोगों ने जब इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया, तब कहीं जाकर मामला सुर्खियों में आया।
विद्युत विभाग ने नहीं दिखाई कोई तत्परता
कॉलोनी वासियों ने बताया कि सूचना के बावजूद विद्युत विभाग की ओर से समय पर कोई राहत नहीं मिली। सोमवार दोपहर 12 बजे तक भी बिजली बहाल नहीं हो सकी, जिससे क्षेत्र के लोग भीषण गर्मी में परेशान रहे। सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके किदवई नगर, छपरौली चुंगी, ईदगाह रोड, नवयुग कॉलोनी, पूर्वी यमुना नहर रोड और दिल्ली रोड रहे, जहां रातभर अंधेरा पसरा रहा।
बिजली की आपूर्ति बाधित होने के कारण लोगों को पानी के लिए भी तरसना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है और कहा कि पहले भी इस क्षेत्र में ओवरलोडिंग के कारण ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन विभाग ने कभी कोई स्थायी समाधान नहीं किया।
भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग के चलते हुई स्पार्किंग
भीषण गर्मी और ओवरलोडिंग के चलते आए दिन हो रही स्पार्किंग अब लोगों के लिए खतरे का संकेत बन चुकी है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द ओवरलोडिंग की समस्या का समाधान और ट्रांसफार्मरों की संख्या बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge