×

Banda News: लकड़ी के टाल पर आग से अफरातफरी, फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी मशक्कत, लाखों का सामान स्वाहा

Banda News: बुधवार तड़के लकड़ी के टाल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन मौके की नजाकत देख बबेरू और अतर्रा से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी।

Om Tiwari
Report Om Tiwari
Published on: 11 Jun 2025 12:08 PM IST
Banda News: लकड़ी के टाल पर आग से अफरातफरी, फायर ब्रिगेड को करनी पड़ी मशक्कत, लाखों का सामान स्वाहा
X

Banda News

Banda News: जिला मुख्यालय के बिजली खेड़ा इलाके में बुधवार तड़के लकड़ी के टाल पर आग लगने से अफरातफरी मच गई। अग्निशमन दल मौके पर पहुंचा, लेकिन मौके की नजाकत देख बबेरू और अतर्रा से फायर बिग्रेड की गाड़ियां बुलानी पड़ी। करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग का कारण ट्रांसफार्मर से शार्ट सर्किट बताया गया है। इस दौरान कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही।

बुधवार तड़के शार्ट सर्किट से लगी आग, बबेरू और अतर्रा से बुलाने पड़े फायर बिग्रेड दस्ते

आग तड़के करीब चार बजे देवीदयाल के टाल पर लगी। सवा चार बजे सूचना अग्निशमन दल का दस्ता मौके पर पहुंचा। सीएफओ और एफ एसओ की अगुवाई में दस्ते ने मोर्चा संभाला। आग की ऊंची उठती लपटें नियंत्रित करने के लिए बबेरू और अतर्रा से फायर बिग्रेड गाड़ियां बुलानी पड़ी। दस्ते की चौकसी से आग अगल-बगल ज्यादा नहीं फैल पाई। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।

सीएफओ संभाले रहे मोर्चा, कोतवाली पुलिस भी रही मुस्तैद, डेढ़ घंटे चली कवायद

सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया, संभवत: टाल के पास लगे ट्रांसफार्मर की शार्ट सर्किट से आग लगी है। कोई जनहानि नहीं हुई है। संपत्ति के नुकसान पर उन्होंने कुछ नहीं कहा। लेकिन पीड़ित ने लाखों रुपए का सामान स्वाहा होने का दुखड़ा रोया है। आग नियंत्रण के दौरान बांदा शहर कोतवाली प्रभारी बलराम सिंह पूरे दल-बल के साथ लगातार मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story