×

Banda News: नोटिस देकर कर्ज अदायगी को चेताने से हड़बड़ाए किसान ने लगाई फासी

Banda News: मृतक के बेटे ललित ने बताया, पिता ने आर्यावर्त बैंक की पखरौली शाखा से केसीसी के जरिए 2 लाख का लोन लिया था। 4 साल में कर्ज बढ़ गया था।

Om Tiwari
Published on: 11 Jun 2025 7:25 AM IST
Banda News
X

Banda News

Banda News: नोटिस थमाकर बैंककर्मियों की कर्ज अदायगी की चेतावनी से हड़बड़ाए किसान ने खेत में नीम के पेड़ से फांसी का फंदा बनाकर जान दे दी। जबकि मां की डांट पर किशोरी और पिता के डांटने पर युवक ने भी आत्महत्या कर ली। शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम को भेजा है।

रविवार को नोटिस मिलने से खाना-पीना छोड़े किसान ने मंगलवार को चुनी मौत

बबेरू कोतवाली के भाटी गांव में 10 बीघे के खेतिहर राम करन (60) ने मंगलवार को खेतों को ओर गया और नीम के पेड़ में नाइलोन की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी लगा ली। शव लटकता देख लोगों ने घर वालों को बताया। कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शव कब्जे में लिया। मृतक के बेटे ललित ने बताया, पिता ने आर्यावर्त बैंक की पखरौली शाखा से केसीसी के जरिए 2 लाख का लोन लिया था। 4 साल में कर्ज बढ़ गया था। रविवार को बैंककर्मियों ने नोटिस देकर पिता को कर्ज न चुकाने पर जेल जाने को चेताया था। कमासिन सोसायटी के लोग भी कर्ज चुकाने का दबाव बनाए थे। इससे तनाव था। परेशान पिता ने दो दिन से खाना नहीं खाया और आज जान दे दी।

मां की डांट पर किशोरी और पिता के फटकारने शराबी बेटे ने गले में कसा फंदा

उधर, कमासिन थाने के तिलौसा गांव में लालचंद की बेटी रीना (13) घरेलू कामकाज को लेकर मां की डांट से इस कदर क्षुब्ध हुई कि छप्पर की धन्नी से दुपट्टा फंसाकर आत्महत्या कर ली। पिता सूरत में मजदूरी करता है।‌ बेटी की बेवकूफी से मां पर मानो पहाड़ टूट पड़ा है। जबकि नरैनी कोतवाली के सियारपाखा गांव में शराब पीकर हंगामा काट रहा प्रमोद (30) ने पिता भगवानदीन की फटकार से आहत होकर फांसी लगा ली। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकाला गया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story