TRENDING TAGS :
Banda News: मुफलिसी ने कलमकार को बनाया निवाला, अंतिम संस्कार में मौजूद रहे गणमान्य
Banda News:सौरभ क्राइम रिपोर्टिंग में आगे रहे और खबर के लिए दस्यु गिरोहों से संपर्क की बदौलत एक बार तो उन्हें 'आ बैल मार' वाली स्थिति से गुजरना पड़ा। फोन सर्विलांस में डालकर पुलिस ने शिकंजा कसने की कोशिश की।
पत्रकार सौरभ श्रीवास्तव 'दीपू' (फाइल फोटो) (Photo- Newstrack)
Banda News: मुफलिसी ने बांदा के एक अच्छे कलमकार सौरभ श्रीवास्तव 'दीपू' को असमय ही निवाला बना लिया। शनिवार सवेरे निज निवास में उनका निधन हो गया। कुछ समय से बीमार थे। खाने के लाले हों तो इलाज का संकट समझा जा सकता है। उस पर शराब का दुर्गुण जानलेवा साबित हुआ। शाम को केन तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया। बंधु बांधवों समेत अनेक गणमान्य मौजूद रहे।
क्राइम रिपोर्टिंग में आगे रहे सौरभ खबर के लिए दस्यु दलों से भी साध लेते थे संपर्क
आज, जागरण और हिंदुस्तान आदि अखबारों में बांदा से चित्रकूट और हमीरपुर तक सेवाएं दे चुके करीब 50 वर्षीय पत्रकार सौरभ श्रीवास्तव दीपू ने कटरा स्थित आवास में सवेरे अंतिम सांस ली। सौरभ क्राइम रिपोर्टिंग में आगे रहे और खबर के लिए दस्यु गिरोहों से संपर्क की बदौलत एक बार तो उन्हें 'आ बैल मार' वाली स्थिति से गुजरना पड़ा। फोन सर्विलांस में डालकर पुलिस ने शिकंजा कसने की कोशिश की। लेकिन सीनियर पत्रकारों ने पुलिस को कन्विंस किया और बला टल गई। लेकिन, थोड़ा रवैया बदल कर दीपू ने अपराधिक समाचार कवरेज जारी रखा।
मां के निधन से पेंशन गई तो मुफलिसी ने दी दस्तक, हौसला टूटा, फिर दम भी तोड़ा
कुछ साल पहले मां के न रहने पर पत्रकार दीपू को फकत मुफलिसी ने आ घेरा। पिता पुलिस महकमे में मुलाजिम थे। उनके निधन के बाद मां की पेंशन से घर की गाड़ी चलती रही। मां के निधन से पेंशन गई और गाड़ी को ब्रेक लग गए। दो दुकानों का किराया बिजली बिल आदि चुकाने के बाद गुजर बसर के लिहाज से नाकाफी था। अन्यत्र नौकरीपेशा दो भाइयों के कुछ सहयोग और इधर-उधर हाथ पांव मारकर जैसे तैसे गुजारा होता था। लेकिन मुफलिसी में बीमारी की दस्तक ने हौसला तोड़ दिया। टूटे हौसले के साथ दीपू ने आज दम भी तोड़ दिया।
जयनारायण मिश्रा और अनिल आवारा समेत सम्मानित किए गए सीनियर पत्रकार
इधर, आज जिला अधिवक्ता संघ भवन में बुंदेलखंड राज्य संघर्ष समिति ने बांदा, महोबा, उरई, अतर्रा, बबेरू के सीनियर पत्रकारों को सम्मानित किया। इससे पहले दिवंगत पत्रकार दीपू को श्रद्धांजलि दी गई। जिन सीनियर पत्रकारों को सम्मानित किया गया, उनमें जयनारायण मिश्रा, रामेश्वर गुप्ता, अनिल शर्मा, संतोष निगम 'दादा', गोपाल गोयल, सुधीर निगम, अनिल आवारा, नईम अंसारी और राजकुमार पाठक आदि प्रमुख रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश दीक्षित और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता अवधेश गुप्ता खादीवाला ने की। समिति की ओर से अशोक अवस्थी ने पत्रकारों को सम्मानित किया।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge