×

Banda News: दबोचा गया 25 हजार का इनामी दुष्कर्मी, अश्लील वीडियो वायरल कर 3 माह से था फरार

Banda News: पुलिस लगातार खोज रही थी। बांदा एसपी पलाश बंसल ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था। मुखबिर की सूचना पर पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह की टीम उसे दबोचने में सफल रही।

Om Tiwari
Published on: 14 Jun 2025 8:15 PM IST
Police arrested inami miscreant For pornographic video viral Crime News in Hindi
X

दबोचा गया 25 हजार का इनामी दुष्कर्मी, अश्लील वीडियो वायरल कर 3 माह से था फरार (Photo- Newstrack)

Banda News: किशोरी से दुष्कर्म कर अश्लील वीडियो वायरल कर फरार हुए 25 हजार के इनामी अभियुक्त को पुलिस ने शनिवार को पैलानी थाना क्षेत्र के सिंधनकला से गिरफ्तार कर लिया। पैलानी थाने के नांदादेव गांव निवासी रोहित सिंह बीते 21 मार्च को एक किशोरी से दुष्कर्म कर उसका अश्लील वीडियो वायरल करने के बाद फरार था। पुलिस लगातार खोज रही थी। बांदा एसपी पलाश बंसल ने उस पर 25 हजार का इनाम रखा था। मुखबिर की सूचना पर पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह की टीम उसे दबोचने में सफल रही। टीम में हेड कांस्टेबल महेश्वर त्रिपाठी, कांस्टेबल प्रवेश पटेल और अंशु शामिल रहीं।

यूपी-एमपी बार्डर में पुलिस के हत्थे चढ़ा तस्कर, डेढ़ केजी गांजा बरामद

यूपी-एमपी बार्डर से पुलिस ने करीब डेढ़ केजी गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। गिरवा थाने के सीनियर एसआई सतीश चंद्र ने एसआई केके तिवारी, कांस्टेबल सोनपाल, प्रहलाद और आशीष के साथ गश्त के दौरान स्योढ़ा पुल में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में गांजे की खेप के साथ स्योढ़ा गांव निवासी राकेश‌ सोनी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

डीएम जे. रिभा और एसपी पलाश बंसल ने बिसंडा थाने में सुनी जन शिकायतें

जिले के सभी थानों में शनिवार को समाधान दिवस आयोजित हुआ। जिलाधिकारी जे. रिभा और पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बिसंडा थाने में जन शिकायतें सुनीं। 122 शिकायतों में 47 मौके पर निस्तारित की गईं।‌ शेष शिकायतें गठित टीम को सौंप कर शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिए गए हैं।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!