×

Banda News: फरियादियों से मुखातिब हुईं DM, डिजिटल सामग्री पर SP गड़ाए रहे नजर

Banda News: संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 56, पुलिस की 13, आपूर्ति महकमे की 7, विकास से जुड़ी 8, विद्युत की 6 और अन्य विभागों से संबंधित 14 समेत कुल 104 शिकायतें सामने आईं।

Om Tiwari
Published on: 9 Jun 2025 6:19 PM IST
Samadhan Diwas
X

फरियादियों से मुखातिब हुईं DM  (photo: social media )

Banda News: नरैनी तहसील में सोमवार को संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी जे. रिभा फरियादियों से सीधे मुखातिब हुईं। शिकायतें सुनीं और अधिकारियों को समाधान मुहैया कराने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा, शिकायतों के निस्तारण में समय और गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल भी बोले, लेकिन ज्यादातर समय वह मोबाइल में प्रसारित डिजिटल सामग्री पर नजरें गड़ाए नजर आए।

मौके पर निपटाएं रेवेन्यू मामले, 104 शिकायतों में मात्र 7 का निस्तारण

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 56, पुलिस की 13, आपूर्ति महकमे की 7, विकास से जुड़ी 8, विद्युत की 6 और अन्य विभागों से संबंधित 14 समेत कुल 104 शिकायतें सामने आईं। मात्र 7 शिकायतें मौके पर निस्तारित हुईं। जिलाधिकारी श्रीमती रिभा ने राजस्व समस्याओं का मौके पर जाकर समाधान पेश करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, राजस्व और पुलिस महकमों की संयुक्त टीमें मौके पर भेजी जाएं।

विभागीय मामले सुन कर एसपी ने अधीनस्थों को दीं जरूरी हिदायतें

पुलिस अधीक्षक बंसल ने विभागीय समस्याओं पर गौर फ़रमाया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी नरैनी अमित शुक्ला, पुलिस क्षेत्राधिकारी नरैनी कृष्णकांत त्रिपाठी, तहसीलदार और नायब तहसीलदार समेत अधिकांश विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

दिव्यांग मसले पर जनतादल-यू ने यूपी के सीएम को भेजा ज्ञापन

जेडीयू ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर लखनऊ में दिव्यांग महागठबंधन अध्यक्ष मनीष प्रसाद दिनदहाड़े हमला होने और एफआईआर न लिखने पर नाराजगी जताते हुए कार्यवाही की मांग की है। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट संदीप केला को सौंपने के दौरान जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष शालिनी पटेल और जिलाध्यक्ष श्रीराम प्रजापति समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story