TRENDING TAGS :
Banda News: आपराधिक हाटस्पाट चिन्हित करा रहे SP पलाश बंसल, हर जगह पुलिसिया मूवमेंट पर फोकस
Banda News: बांदा SP पलाश बंसल का फोकस उन हाटस्पाट के चिन्हीकरण पर भी केंद्रित है, जहां रात में ज्यादा आपराधिक घटनाएं होती हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस का निरंतर मूवमेंट सुनिश्चित कर रहे हैं।
आपराधिक हाटस्पाट चिन्हित करा रहे SP पलाश बंसल, हर जगह पुलिसिया मूवमेंट पर फोकस (Photo- Social Media)
Banda News: अपराधियों के विरुद्ध लगातार शिकंजा कस रहे बांदा SP पलाश बंसल का फोकस उन हाटस्पाट के चिन्हीकरण पर भी केंद्रित है, जहां रात में ज्यादा आपराधिक घटनाएं होती हैं। ऐसे स्थानों पर पुलिस का निरंतर मूवमेंट सुनिश्चित कर रहे हैं। वांछितों की गिरफ्तारी को लेकर भी अधीनस्थों को जरूरी निर्देश दिए हैं।
नरैनी कोतवाली के निरीक्षण में बोले- वांछितों की गिरफ्तारी का चलाएं अभियान
एसपी बंसल ने सोमवार को नरैनी कोतवाली का निरीक्षण करते हुए रात्रिकालीन आपराधिक हाटस्पाटों को चिन्हित करने पर जोर दिया। बंसल ने आपराधिक घटनाओं का ग्राफ भी जाना। अभिलेखों का जायजा लिया। बोले- वांछितों की गिरफ्तारी का अभियान चलाया जाए। विवेचनाओं के निस्तारण में तेजी लाई जाए। प्रभावी पैरवी सुनिश्चित कर अभियुक्तों को सजा दिलाई जाए। लंबित प्रार्थना-पत्र यथाशीघ्र निस्तारित किए जाएं।
ASP शिवराज ने बताया, पुलिस ने दबोचे 3 बाइक चोर, 5 बाइकें भी बरामद
इधर, ASP शिवराज ने बताया, बांदा शहर कोतवाली पुलिस ने सोमवार को 3 बाइक चोरों को दबोचकर उनसे चोरी की 5 बाइकें भी बरामद की हैं। उन्होंने बताया, मुखबिर की सूचना पर कोतवाली इंस्पेक्टर बलराम सिंह ने एसआई दिलीप मिश्रा व सुखबीर सिंह, कांस्टेबल हर्ष तिवारी, दीपक दुबे और सौरभ शास्त्री के साथ तिंदवारा बाइपास में नहर पुलिया के पास छापेमारी कर बाइक चोरों को पकड़ने में सफल रहे। इनमें तिंदवारा गांव निवासी पवन उर्फ भोले, आदर्श और लक्ष्मण शामिल हैं। पूछताछ में चोरी की 5 बाइक भी बरामद की गई हैं। तीनों मेडिकल कालेज से बाइकों की चोरी में भी शामिल रहे हैं।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge