×

Banda News: SP पलाश बंसल ने लांच की नाकाबंदी योजना, सीसीटीवी से लैस 35 प्वाइंटों पर सघन चेकिंग अभियान

Banda News: पुलिस अधीक्षक बंसल ने नाकाबंदी योजना का उल्लेख कर बताया, जिले में कोई भी आपराधिक वारदात होने पर अपराधियों को दबोचने में नाकाबंदी प्वाइंट मददगार बनेंगे। चिन्हित 35 प्वाइंटों में 15 अंर्तराज्यीय और शेष महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर जिले के साथ ही यमुना नदी सीमा और जिले के भीतर चौराहों व यातायात बिंदुओं पर मौजूद हैं। उन्होंने भरोसा जताया, नाकाबंदी योजना कानून व्यवस्था मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

Om Tiwari
Published on: 10 Jun 2025 9:34 PM IST
Banda News: SP पलाश बंसल ने लांच की नाकाबंदी योजना, सीसीटीवी से लैस 35 प्वाइंटों पर सघन चेकिंग अभियान
X

Banda News: पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने 35 नाकाबंदी प्वाइंट चिन्हित संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की निगरानी बढ़ा दी है। 15 अंर्तराज्यीय प्वाइंट समेत सभी नाकाबंदी प्वाइंटों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर जिले की सीलकर सघन चेकिंग की मुहिम छेड़ी गई है। मकसद, प्रभावी अपराध नियंत्रण, घटनाओं का त्वरित अनावरण और अपराधियों की यथाशीघ्र धरपकड़ बताया गया है।

पलाश बंसल बोले- कानून व्यवस्था की मजबूती में मील का पत्थर बनेगी नाकाबंदी

पुलिस अधीक्षक बंसल ने नाकाबंदी योजना का उल्लेख कर बताया, जिले में कोई भी आपराधिक वारदात होने पर अपराधियों को दबोचने में नाकाबंदी प्वाइंट मददगार बनेंगे। चिन्हित 35 प्वाइंटों में 15 अंर्तराज्यीय और शेष महोबा, चित्रकूट और हमीरपुर जिले के साथ ही यमुना नदी सीमा और जिले के भीतर चौराहों व यातायात बिंदुओं पर मौजूद हैं। उन्होंने भरोसा जताया, नाकाबंदी योजना कानून व्यवस्था मजबूत बनाने में मील का पत्थर साबित होगी।

ASP शिवराज ने आम व खास से नाकाबंदी योजना में मांगा पुरजोर सहयोग

इस बीच अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आम व खास सभी से नाकाबंदी योजना में सहयोग की गुजारिश की है। उन्होंने कहा, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल करीबी थाना या डायल 112 को दी जाए।

तिंदवारी थाना पुलिस ने जसईपुर से वांछित अभियुक्त को दबोचा

पुलिस अधीक्षक बंसल के निर्देश पर अमल करते हुए तिंदवारी थाना पुलिस ने मंगलवार को वांछितों के खिलाफ अभियान चलाया और जसईपुर निवासी वारंटी को दबोचने में सफल रही। जबकि गिरवा थाना पुलिस ने निरोधात्मक कार्रवाई के तहत हुसैनपुर खुर्द निवासी श्यामसुंदर और राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।

कांस्टेबल रिंकू ने पीआरवी चालक लक्ष्मण के साथ खोज निकाला गुम बालक

बिसंडा थाने में मंगलवार को 13 वर्षीय बालक के गुम होने की सूचना मिली। पीआरवी 7175 की कांस्टेबल रिंकू सिंह तत्काल हरकत में आईं। पीआरवी चालक लक्ष्मण ने कंधे से कंधा मिलाया। दोनों ने गुम बालक खोज निकाला।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shivam Srivastava

Shivam Srivastava

Next Story