TRENDING TAGS :
Banda News: किशोरवय बुआ-भतीजी ने लगाई फांसी, 4 फीट की दूरी पर दुपट्टों से लटके मिले शव
Banda News: सीओ सदर राजवीर सिंह ने घटना की जानकारी तो दी, लेकिन कारण पर प्रकाश डालना तो दूर दोनों के नाम गांव तक साझा नहीं कर सके।
Banda News: रिश्ते में बुआ-भतीजी दो किशोरियों ने शनिवार को घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। क्यों किया? यह साफ नहीं है। लेकिन मृतकाओं के गांव से जिला मुख्यालय तक तरह-तरह की चर्चाओं से बाजार गर्म है। सीओ सदर राजवीर सिंह ने घटना की जानकारी तो दी, लेकिन कारण पर प्रकाश डालना तो दूर दोनों के नाम गांव तक साझा नहीं कर सके। बताया, फील्ड यूनिट ने गहनता से साक्ष्य संकलित किए हैं और दोनों शव पोस्टमार्टम को भेजे गए हैं।
सीओ सदर सिंह के मुताबिक, पैलानी थानांतर्गत 16 और 14 वर्षीय बुआ-भतीजी ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस बाबत पैलानी थाने से संपर्क का प्रयास भी विफल रहा। पत्रकारों ने कहा, सीयूजी नंबर कोई अटेंड नहीं करता। पैलानी एसओ ने भी फोन नहीं उठाया। यह तब है, जब पुलिस पर कोई सवाल ही नहीं है। बावजूद इसके पुलिस का कन्नी काट रवैया सवाल खड़े करता है।
पैलानी थाने के इछावर गांव में सामने आया डबल सुसाइड
इस बीच न्यूज़ट्रैक को मिली जानकारी के अनुसार मामला पैलानी थाने के इछावर गांव का है। शनिवार शाम बुआ प्रीति (16) पुत्री सूरत और भतीजी जमीला (14) पुत्री रत्ती दीन निषाद ने फांसी लगा ली। घर के कच्चे कमरे में दोनों के शव चार फिट की दूरी पर दुपट्टों के फंदे से लटके पाए गए। दोनों शवों पर सबसे पहले प्रीति की मां सुनीता की नजर पड़ी। इसी के साथ घर में कोहराम मच गया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!