TRENDING TAGS :
रामलीला मेले में बार बालाओं की 'डांस-लीला', पुलिस भी उठा रही लुत्फ
दशहरा पर्व पर जब रामलीला मेला लगता है तो लोग भक्ति मे डूबे होते हैं। रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है। लेकिन य
शाहजहांपुर: दशहरा पर्व पर जब रामलीला मेला लगता है तो लोग भक्ति मे डूबे होते हैं। रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया जाता है। लेकिन यहां तो रावण के वध के बाद भी बुराई ही बुराई देखने को मिली। जहां मेला प्रबंधन ने चंद नोटों के लालच ने मेले को बदनाम कर दिया। एक तरफ मंच पर लोग भगवान के रूप में अपना किरदार अदा कर रहे हैं तो दूसरी तरफ बार बालाएं उसी मंच पर अश्लीलता परोस रही हैं। वो भी पुलिस की मौजूदगी में। इन्हें रोकना तो दूर पुलिस खुद कुर्सी लगाकर इस डांस का लुत्फ़ उठा रही है।
115 साल से मुस्लिम कर रहे राम दरबार की आरती, है मुहर्रम-रामलीला का एक ही मंच
क्या है पूरा मामला?
-शाहजहांपुर के कस्बा कटरा मे राम लीला मेले के दौरान अश्लीलता का अजब नजारा देखने को मिला।
- मेले में एक तरफ जहां मंच पर लोग भगवान के रूप में निभाते नजर आए वहीं दूसरी तरफ उसी मंच पर बार बालाओं का अश्लील डांस जारी है।
ऐसे ही नजारा कस्बा पुवायां मे भी देखने को मिला। भगवान् के नाम पर हो रही ये अश्लीलता पुलिस से छुपी नहीं थी। बल्कि खुद पुलिस भी यहाँ मौजूद थी और कुर्सी पर बैठ कर इस नज़ारे का मज़ा उठा रही थी।
विधायक निधि के कामों का आॅडिट अब कैग से कराएगी योगी सरकार
इस मामले पर सीओ पुवायां मंगल सिंह रावत का कहना है कि ये परंपरागत डांस पार्टी है। लेकिन जब उनसे पूछा कि राम लीला जैसे मेले में क्या अश्लील डांस की परमीशन दी जा सकती है तो उन्होंने कहा कि कल रात 12 बजे तक वह मेले मे रहे थे, ऐसी कोई डांस पार्टी उनको दिखाई नही दी। और न ही उनको कोई ऐसी शिकायत मिली है।
एडीएम प्रशासन के मुताबिक़
- इस पूरे मामले पर एडीएम जितेंद्र कुमार ने बताया कि रामलीला मेले के दौरान अश्लील डांस का मामला पुलिस के संज्ञान में आया है। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक को पत्र भेज दिया गया है। अगर सच में ऐसा हुआ है तो मेले के प्रबंधक और इसमें खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।