Barabanki News: बाराबंकी जनपद में मामूली कहासुनी के बाद टेंट व्यापारी ने अपने साथियों के साथ मिलकर मेले में ड्यूटी पर तैनात दारोगा व हमराही सिपाहियों पर लोहे की रॉड व धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में एक सब इंस्पेक्टर, एक महिला सिपाही समेत 03 पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए स्थानीय सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायल पुलिसकर्मियों को ज़िला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायल सब इंस्पेक्टर की तहरीर पर 09 नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। फ़िलहाल सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर बताए जा रहे है।वहीं, मारपीट के बाद का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है, कि दारोगा जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़े हुए हैं। साथी सिपाही उन्हे उठाने की कोशिश कर रहे हैं। मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत हेतमापुर धाम मे आयोजित मेले में सुरक्षा के दृष्टिगत कई निरीक्षक, दरोगा व तमाम महिला और पुरुष सिपाहियों की ड्यूटी लगी हुई है। सुबह सब इंस्पेक्टर राजाराम अपने हमराही सिपाही अंकुर खुटार व महिला सिपाही पूनम शर्मा के साथ मेला ड्यूटी मे तैनात थे। इस बीच उन्हें एक टेंट व्यापारी अनवर पुत्र आशिक निवासी हेतमापुर व एक दुकानदार के मध्य कुर्सियों के किराए को लेकर हो रहे विवाद की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पाकर जब सब इंस्पेक्टर राजाराम अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे तो टेंट व्यापारी अनवर व उसके साथियों ने सब इंस्पेक्टर राजाराम पर लोहे की राड व धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे दरोगा राजाराम गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़े। बीच बचाव में सब इंस्पेक्टर राजाराम के साथ ड्यूटी मे लगी महिला कॉन्स्टेबल पूनम शर्मा व कांस्टेबल अंकुर खुटार भी चोटिल हो गए।