TRENDING TAGS :
Barabanki News: लखनऊ में यात्रियों से लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, रात में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट
Barabanki News: आरोपी किराये की कार से लखनऊ के चारबाग और कमता क्षेत्र से रात में दूर जाने वाली सवारियों को बैठाते थे। सूनसान रास्ते पर ले जाकर उन्हें धमकाकर नकदी और सामान लूट लेते थे।
लखनऊ में यात्रियों से लूट करने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, रात में सवारी बैठाकर करते थे लूटपाट (Photo- Newstrack)
Barabanki News: बाराबंकी पुलिस ने लूट की दो वारदातों का खुलासा करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर गठित टीम ने यह कार्रवाई की। आरोपी किराये की कार से लखनऊ के चारबाग और कमता क्षेत्र से रात में दूर जाने वाली सवारियों को बैठाते थे। सूनसान रास्ते पर ले जाकर उन्हें धमकाकर नकदी और सामान लूट लेते थे। आरोपी शिवम के बैंक अकाउंट का क्यूआर कोड स्कैन कराकर ऑनलाइन पैसे भी ट्रांसफर करवाते थे।
कार में बैठाकर करते थे लूट
7 जून को सिद्धार्थनगर के जीत कुमार मुंबई से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे। वह चारबाग बस डिपो गए, जहां बस्ती जाने के लिए एक प्राइवेट कार मिली। कार में पहले से चार लोग मौजूद थे। रास्ते में इन लोगों ने उनसे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों ने उनसे 10 हजार रुपये, दो मोबाइल, चांदी का ब्रेसलेट और ब्लूटूथ लूट लिया। किसान पथ के पास रात 1:30 बजे उन्हें कार से बाहर फेंक दिया।
टाटा नेक्सान कार बरामद
इसी तरह 2 जून को बिहार के वैशाली निवासी सुबोध कुमार राय को अवध बस स्टैंड से गोंडा जाने के लिए कार में बैठाया गया। उनसे भी लूटपाट की गई। पुलिस ने आरोपियों से लूट का सामान, अवैध तमंचा, कारतूस और घटना में प्रयुक्त टाटा नेक्सान कार बरामद की है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge