×

Barabanki News: बाराबंकी में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकराई, चीखों से गूंज उठा हाईवे, दर्जनों घायल

Barabanki News: टक्कर के बाद बस का मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गया, जिससे यात्री आपातकालीन खिड़कियों से बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही रामसनेहीघाट पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

Sarfaraz Warsi
Published on: 10 Jun 2025 9:36 AM IST
Barabanki News: बाराबंकी में दिल दहला देने वाला हादसा: तेज रफ्तार बस खड़े ट्रक से टकराई, चीखों से गूंज उठा हाईवे, दर्जनों घायल
X

Barabanki News

Barabanki News: बाराबंकी जिले में लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर मंगलवार सुबह तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के भेटरिया गांव के पास गोरखपुर से लखनऊ जा रही एक तेज रफ्तार रोडवेज जनरथ बस सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा भिड़ी। भीषण टक्कर से बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।

बताया जा रहा है कि हादसा आज मंगलवार की सुबह करीब 4:30 बजे हुआ। बस में करीब 40 से 45 यात्री सवार थे। टक्कर के बाद बस का मुख्य दरवाजा क्षतिग्रस्त होकर बंद हो गया, जिससे यात्री आपातकालीन खिड़कियों से बाहर निकले। घटना की सूचना मिलते ही रामसनेहीघाट पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया।

पुलिस की मदद से सभी घायलों को रामसनेहीघाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज किया गया। हादसे में ममता, सूर्यांश, पूर्णिमा, विनोद कुमार, भवानीचरण सिंह, गणेश, सुब्रम आलम, अजीत शुक्ला (बस चालक), सफीकुल रहमान, हामिद रजा, अनिल यादव, रिया, हरिओम, सोराब, दिलीप कुमार, हरिओम पांडे, रितेश कुमार, सुमित सिंह, परमानंद तिवारी, अरविंद कुमार, भीम, सरवन कुमार, शाहबाज खान और रंजीत शुक्ला समेत कुल दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए।

इनमें से गंभीर रूप से घायल ममता पत्नी मोहन, सूर्यांश पुत्र मोहन, पूर्णिमा पुत्री सुभाष, गणेश पुत्र बहादुर, सुब्रम आलम पुत्र खुर्शीद, भवानीशंकर सिंह पुत्र जवाहरलाल, रजत पुत्र सुभाष कुमार, अजीत शुक्ला पुत्र ओमप्रकाश (चालक) और विनोद कुमार पुत्र एम.एक वर्मा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल बाराबंकी रेफर किया गया।

जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने तीन यात्रियों—नीरज, सुभाष और विनोद की हालत अत्यंत गंभीर पाई और उन्हें तत्काल लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया। डॉक्टरों का कहना है कि तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है, जिनमें नीरज की स्थिति सबसे गंभीर है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बस और ट्रक को सड़क से हटवाकर यातायात सुचारु कराया। प्राथमिक जांच में हादसे की वजह बस की तेज रफ्तार और ट्रक का सड़क किनारे खड़ा होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story