TRENDING TAGS :
Barabanki News: UP STF के एनकाउंटर में ढेर हुआ एक लाख का इनामी, पासी गैंग चलाकर 30 वर्षों से खेल रहा था खूनी खेल; पढ़ें पूरी खबर
Barabanki News: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। एक लाख रुपये के इनामी बदमाश ज्ञानचंद्र पासी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
Barabanki News: उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने अपराध जगत में एक और बड़ी सेंध लगाई है। गोण्डा में कुख्यात सोनू पासी के एनकाउंटर में मारे जाने के ठीक बाद, उसके साथी और पासी गैंग के सरगना ज्ञान चंद्र पासी को भी बाराबंकी में पुलिस मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है। 30 साल से अपराध की दुनिया में सक्रिय इस एक लाख के इनामी बदमाश पर हत्या, लूट, चोरी और फिरौती सहित करीब 70 मुकदमे दर्ज थे।
एनकाउंटर की पूरी कहानी
मंगलवार देर रात मुखबिर से मिली सटीक सूचना के आधार पर एसटीएफ की टीम ने बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र में डेरा डाल दिया। चौकाघाट के निकट ग्राम लोहटी जई के पास जंगल में बदमाशों के होने की खबर मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। खुद को घिरा देखकर बदमाशों ने भागने का प्रयास किया, जिसके बाद एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में कुख्यात ज्ञान चंद्र पासी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया और मौके पर ही गिर पड़ा। हालांकि, उसके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार होने में कामयाब रहे।
घायल ज्ञान चंद्र को तुरंत पुलिस वाहन से सीएचसी रामनगर ले जाया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हालांकि, पुलिस के अनुसार, अस्पताल पहुंचने से पहले ही ज्ञान चंद्र की मौत हो चुकी थी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने पुष्टि की कि बदमाश घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले जाया गया था। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक 12 बोर की रायफल, एक बंदूक, एक दर्जन कारतूस, पानी की बोतल, एक कैन बियर और नमकीन बरामद किया है। ज्ञानचंद्र का शव देर रात ही पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया, जहाँ बड़ी संख्या में पुलिस बल और अधिकारी मौजूद रहे।
सोनू पासी से जुड़ी थी कड़ी
गौरतलब है कि ज्ञान चंद्र पासी, गोण्डा के कुख्यात बदमाश सोनू पासी का साथी था। सोनू पासी पर भी एक लाख का इनाम था, और उसे सोमवार को गोण्डा में एसटीएफ ने एक एनकाउंटर में मार गिराया था। गत 24 अप्रैल को गोण्डा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के उमरी बेगमगंज के डिक्सिर पूरे तिलक धन्नीपुरवा में चोरी के दौरान सोनू पासी ने गृहस्वामी शिवदीन की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में थी। सोनू पासी के मारे जाने के बाद, एसटीएफ को उसके फरार साथी ज्ञान चंद्र पासी की सरगर्मी से तलाश थी, जिसकी आज मुठभेड़ में मौत हो गई।
70 से अधिक आपराधिक मामले
ज्ञान चंद्र पासी का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा और गंभीर था। वह पिछले 30 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था। उस पर बाराबंकी, बहराइच और गोंडा जनपदों के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, चोरी और फिरौती जैसे करीब 70 मुकदमे दर्ज थे। गोंडा के उमरी बेगमगंज थाने में भी उस पर डकैती से संबंधित आरोप थे। इस मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दावा किया है कि पासी गैंग के सरगना की मौत से इन क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों पर बड़ा अंकुश लगेगा और आम जनता को राहत मिलेगी। पुलिस अब फरार हुए ज्ञान चंद्र के दो साथियों की तलाश में जुटी हुई है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge