×

Bareilly News: लाठी डंडो से पीटकर बुजुर्ग की हत्या, घर मे मचा कोहराम

Bareilly News: बरेली में मामूली विवाद पर पड़ोसियों ने बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए हैं।

Sunny Goswami
Published on: 6 April 2024 9:02 PM IST
बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या।
X

बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या। (Pic: Social Media)

Bareilly News: एक बुजुर्ग के बेटे का कुछ लोगों से विवाद हो गय। बुजुर्ग के बेटों ने इसकी शिकायत थाने में कर दी। आरोपियों को पता लगा तो वह बुजुर्ग के घर पर पहुंच गए। उन लोगों ने दबाव बनाया कि वह समझौता कर लें। बुजुर्ग ने कहा बेटों का झगड़ा है उनसे बात करो इस बात को लेकर आरोपियों ने बुजुर्ग को पीटना शुरू कर दिया जिससे बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या

भोजीपुरा थाना क्षेत्र के पट्टी बिहारीपुर निवासी कड़े राम पुत्र इंद्रजीत के बेटे सूरज पलवा राजकुमार बाजार में मसाला बेचने का काम करते हैं। उसके साथ ही पड़ोस के रहने वाले परमेश्वरी, विशाल, विक्की, चेतराम भी मसाला बेचने का काम करते हैं। शुक्रवार को परमेश्वरी की किसी बात को लेकर कड़े राम के बेटों का विवाद हो गया था। आरोपी ने उसके बेटों की पिटाई कर दी थी। कड़े राम के बेटे इसकी शिकायत करने थाना भोजीपुरा गए। जब इसका पता आरोपियों को चला तो वह लोग कड़े राम के पास समझौता करने के लिए पहुंच गए। कड़े राम ने उनसे कहा कि बेटों से झगड़ा हुआ है इस बात का फैसला बेटे ही करेंगे। इस बात को लेकर आरोपियों ने लाठी डंडों से कड़े राम पर हमला कर दिया। इस दौरान कड़े राम बुरी तरह से घायल हो गए और उनकी मौत हो गई।

आरोपी मौके से फरार

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए जब इसका पता कड़े राम के बेटे को चला तो उन लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कड़े राम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिवार वालों ने थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

Sidheshwar Nath Pandey

Sidheshwar Nath Pandey

Content Writer

मेरा नाम सिद्धेश्वर नाथ पांडे है। मैंने इलाहाबाद विश्विद्यालय से मीडिया स्टडीज से स्नातक की पढ़ाई की है। फ्रीलांस राइटिंग में करीब एक साल के अनुभव के साथ अभी मैं NewsTrack में हिंदी कंटेंट राइटर के रूप में काम करता हूं। पत्रकारिता के अलावा किताबें पढ़ना और घूमना मेरी हॉबी हैं।

Next Story