TRENDING TAGS :
Bareilly News: दो बाइकों की भिड़ंत में एक वृद्ध महिला सहित चार गंभीर रूप से घायल
Bareilly News: पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
दो बाईकों की भिंडत में एक वृद्ध महिला सहित चार गंभीर रूप से घायल (photo: social media )
Bareilly News: बरेली में आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में एक वृद्ध महिला सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के मुताबिक थाना मीरगंज क्षेत्र के गांव शीशमखेड़ा निवासी 28 वर्षीय गुलाम नवी पुत्र इस्लाम खान शनिवार की शाम करीब सात बजे के आसपास बाइक से अपने खेतों पर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक गांव के बाहर पुलिया पर पहुंची तभी मीरगंज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी । दोनों बाईकों की भिंडत में 70 वर्षीय वृद्ध महिला रामवती पत्नी कल्लू ,65 वर्षीय राम सिंह पुत्र मंगली और उनका 22 वर्षीय बेटा मनोज कुमार पुत्र रामसिंह सभी निवासी मोहल्ला शिवनगर जिला रुद्रपुर(उत्तराखंड) घायल हो गए।
घायलों को इलाज
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए एंबुलेंस से सीएचसी भेजा, जहां डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार करके जिला अस्पताल रेफर कर दिय। हादसे में घायल वृद्ध महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है । लोगों ने बताया कि मीरगंज की तरफ से आने वाली बाइक पर तीन लोग सवार थे, बाइक की स्पीड काफी तेज थी पुलिया ऊंची होने के चलते तेज रफ्तार बाइक दूसरी बाइक से टकरा गई जिसमें दोनों बाईकों में सवार सभी चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।
थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि शीशमखेड़ा गांव की पुलिया पर दो बाईकों की भिंडत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया अभी उनके पास अभी किसी तरफ से तहरीर प्राप्त नहीं हुई है ।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!