×

Bareilly: करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत, 4 घंटे खंभे पर ही लटका रहा शव, परिजनों में आक्रोश

Bareilly: जिले के बिथरी थाना क्षेत्र में रसुइया रेलवे स्टेशन के पास बिजली लाइन ठीक करते समय करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत हो गई।

Shishumanjali kharwar
Published on: 1 Dec 2023 5:03 PM IST
bareilly news
X

बरेली में करंट लगने से संविदाकर्मी की मौत (न्यूजट्रैक)

Bareilly News: जिले के बिथरी थाना क्षेत्र में रसुइया रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रसुइया रेलवे स्टेषन के पास एफसीआई गोदाम के पीछे बिजली लाइन ठीक करते समय अचानक करंट लगने से संविदा कर्मचारी की मौत हो गई। चार घंटे तक संविदाकर्मी का शव बिजली के खंभे पर लटका रहा। घटना की खबर मिलते ही बिजली निगम के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव नवदिया निवासी शेर सिंह लाइनमैन था। शुक्रवार दोपहर शेर सिंह एफसीआई गोदाम में बिजली लाइन ठीक करने गया था। तार जोड़ने के लिए संविदाकर्मी बिजली के खंभे पर चढ़ा हुआ था। इसी दौरान उसे बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जाता है कि शेर सिंह का शव चार घंटे तक खंभे पर ही लटका रहा। आसपास के लोगों ने शव को खंभे पर लटका देखा तो परिजनों को सूचना दी।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन व रिश्तेदार रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। वहीं परिजनों में घटना को लेकर काफी आक्रोष है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिजली निगम अधिकारियों की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है। निगम का कोई भी कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story