×

Bareilly News: स्कूल से घर लौट रहीं छात्रा के साथ हैवानियत, दंरिदों ने किया गैंगरेप

Bareilly News: भाई ने बताया कि बहन द्वारा जब विरोध किया गया तो दोनों युवक जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोले आज तुझे कहीं का नहीं छोड़ेंगे। मुँह दबाकर बाईक पर बैठा लिया। फिर सुनसान जगह पर लेते गये।

Sunny Goswami
Published on: 1 April 2024 10:24 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Social Media)

Bareilly News: जनपद के मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गाँव की दलित नाबालिग छात्रा का स्कूल से घर लौटते समय दो युवकों ने अपहरण कर लिया। जिसे अंजान जगह ले जाकर बारी-बारी से गेंगरेप किया। मामले में पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर गाँव के ही दो युवकों के खिलाफ अपहरण, गैंगरेप, पास्को एक्ट एवं एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

स्कूल से घर लौट रही थी छात्रा

मिली जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के खादर से सटे एक गाँव में सनसनी खेज घटना सामने आया है। गाँव निवासी एक व्यक्ति ने स्थानीय थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह जाटव जाति का है और उसकी छोटी बहन एक गांव के स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है। विगत 30 मार्च को वह रोजाना की तरह अपने घर से सुबह आठ बजे स्कूल गयी थी। स्कूल पहुंचने पर पता चला कि स्कूल बंद है जिस कारण उसकी बहन अपने गाँव वापस लौट रही थी। रास्ते में पाकड़ के पेड के पास गाँव के दो युवक खडे हुए मिले और उसके उपर फब्तियां कसने लगे।

आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

भाई ने बताया कि बहन द्वारा जब विरोध किया गया तो दोनो जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए बोले आज तुझे कही का नहीं छोड़ेंगे और कहते हुए उसकी नाबालिग बहन का मुँह दबाकर बाईक पर बैठा किसी सुनसान जगह पर ले गये। जहाँ दोनों ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया। हालत बिगड़ने पर दोनो ने उसका ईलाज कराया। होश आने पर बहन ने हाथ जोड़ कर घर जाने को कहा तो दोनों ने शिकायत नहीं करने की शर्त पर कस्बे के एक चौराहे पर छोड कर फरार हो गये। किसी तरह घर पहुँच कर छात्रा ने सारा किस्सा अपने परिजनों को बताया। भाई ने थाने पहुँचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने गांव के हमेंद्र कुमार पुत्र महेन्द्र पाल और वेद प्रकाश पुत्र मोहन स्वरुप के खिलाफ गैंगरेप, अपहरण, पास्को एक्ट और एस सी एस टी एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story