TRENDING TAGS :
Bareilly News: रेल हादसा या हत्या! रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव, परिवार में छाया मातम
Bareilly News: जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
Bareilly News: जिले के सीबीगंज थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक पर युवक का शव पड़ा मिला। मौके पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मौसीन (25) पुत्र मंजूर खान का रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त करना चाहा पर देर रात शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। तब पुलिस ने रेल हादसा मानकर शव को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। शुक्रवार सुबह जब मौसीन के घरवालों वालों को रेलवे लाइन पर हादसे की सूचना मिली तो वह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस में रखे शव की शिनाख्त मौसीन के रूप में की।
मौसीन की मौत की सूचना मिलते ही परिवार मे कोहराम मच गया। परिजनों के मुताबिक मौसीन एक अस्पताल में काम करता था। वह गुरुवार रात अस्पताल से घर वापस नहीं पहुंचा तो घरवालों को चिंता सताने लगी। घरवाले मौसीन की पूरी रात खोजबीन करते रहे। घरवालों ने रिश्तेदारी सहित उसके मिलने वालों को फ़ोन करके जानकारी ली। पर मौसीन की कोई जानकारी परिवारवालों को नहीं मिली। पिता मंजूर खान ने बताया कि उसका बेटा अस्पताल में काम करता था। वह अस्पताल से रोज़ ड्यूटी के बाद समय पर आ जाता था।
गुरूवार रात तक जब मौसीन अस्पताल से घर नहीं आया तो घरवालों ने पूरी रात उसे ढूंढा पर वह नही मिला। पिता ने बताया कि उसके बेटे का शव अस्पताल से दूसरी दिशा मिला है। उन्हें नहीं पता कि मौसीन वहां कैसे पहुंचा। परिजनों के मुताबिक उन्हें इस बात का यकीन नहीं हो रहा कि आखिर मौसीन रेलवे ट्रैक तक कैसे पहुंचा। मौसीन अपने पांच भाई-बहनों मे दूसरे नंबर का था। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।