×

Bareilly News: धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स शुगर मिल ने निकाली जागरूक रैली, किसानों ने लिया हिस्सा

Bareilly News: मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड शुगर मिल ने विशाल रैली का आयोजन किया। रैली में किसान बसंतकालीन मौसम में गन्ने की बुवाई कैसे करें इसके बारे में किसानों को जागरूक किया गया।

Sunny Goswami
Published on: 11 Feb 2024 6:23 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड शुगर मिल में गन्ने की बसंतकालीन बुवाई के संदर्भ मे जागरूक रैली निकाली गई। इस दौरान रैली में शुगर मिल के अधिकारी, कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए। आपको बता दे मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स लिमिटेड शुगर मिल ने विशाल रैली का आयोजन किया। रैली में किसान बसंतकालीन मौसम में गन्ने की बुवाई कैसे करें इसके बारे में किसानों को जागरूक किया गया।

हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

यह रैली 54 गांव से होकर गुजरेगी। रैली का मुख्य उद्देश्य चीनी मिल द्वारा बसंत कालीन गन्ना बुवाई में किसानों को दी जाने वाली सुविधाएं, नयी प्रजातियों के बीज के वितरण के लिए जानकारी और अधिक से अधिक गन्ना बुवाई करने हेतु कृषको के प्रोत्साहन से संबंधित रही। रैली को यूनिट हेड संजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने सभी कर्मचारियों को कहा कि इस बार बसंत कालीन गन्ना बुवाई में 12 हजार हेक्टेयर गन्ना बुवाई का लक्ष्य दिया गया है।

उन्होंने कहा कि चीनी मिल को अधिक गन्ने की आवश्यकता है, जिसकी प्रतिपूर्ति अधिक से अधिक गन्ना बुवाई करके ही की जा सकती है। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि वो अपने खेतों में ज्यादा से ज्यादा गन्ने की फसल लगाए। शुगर मिल द्वारा समय पर गन्ने का भुगतान किया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक गन्ना आजाद सिंह, महाप्रबंधक मानव संसाधन एवं प्रशासन अरविंद गंगवार एवं रवि गुप्ता महाप्रबंधक यांत्रिक, सुबोध सिंह महाप्रबंधक प्रोडक्शन, संजय सिंह, गन्ना विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story