TRENDING TAGS :
Bareilly Crime: बेटी ने पिता को किया फोन, बोली-ससुरालियों से जान का खतरा, मौत
Bareilly Crime: मृतक प्रिया गंगवार के पिता हरीश कुमार ने कहा उनकी बेटी ने उनको कॉल करके बताया था कि मुझे आप यहाँ से घर ले जाओ वर्ना ये लोग मेरी हत्या कर देंगे
Bareilly Crime: बरेली के बारादरी क्षेत्र में प्रिया गंगवार की मौत के मामले में पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने प्रिया के पति और सास सहित चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है, साथ ही पति और सास को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि प्रिया गंगवार का शनिवार की उनकी ससुराल मौत हो गई थी। मामले में प्रिया के पिता ने दामाद शिवांशु रस्तोगी समेत चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट कराई थी। इसके बाद पुलिस ने पति शिवांशु और सास अंजली को गिरफ्तार कर लिया है।
अग्रसेन नगर निवासी हरीश कुमार ने बताया कि उसने अपनी बेटी प्रिया गंगवार की शादी पवन विहार के रहने वाले शिवांशु रस्तोगी से की थी, शादी के बाद से ही उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते थे। ससुराल के लोग दस लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने के कारण प्रिया की सास, पति, देवर, ससुर उसकी पिटाई करते थे।
प्रिया गंगवार पिता को फोन करके कही थी ये बात...
प्रिया गंगवार के पिता हरीश कुमार ने कहा उनकी बेटी ने उनको कॉल करके बताया था कि मुझे आप यहाँ से घर ले जाओ वर्ना ये लोग मेरी हत्या कर देंगे, जिसके कुछ देर बाद शिवांशु का मेरे पास फ़ोन आया और बोला कि आप जल्दी अस्पताल आ जाओ, हम प्रिया को अस्पताल लेकर जा रहे है, जब वो प्रिया को देखने अस्पताल पहुंचा तो उसकी मौत हो चुकी थी, प्रिया के पिता ने थाने में उसके पति सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या करने का आरोप लगाकर तहरीर दी थी। पिता द्वारा दी गई तहरीर पर ही पुलिस ने कड़ा एक्शन पति सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर,पति शिवांशु रस्तोगी और सास अंजलि को गिरफ्तार कर लिया है।