×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Bareilly News: चलती कार बनी आग का गोला, हाईवे पर लगा जाम

Bareilly News: बृहस्पतिवार की सुबह बड़ा बाईपास पर पुल के पास अचानक सड़क पर आए एक छुट्टा पशु से कार टकरा गई। कार चालक में अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार में स्पार्किंग के बाद आग लग गई।

Sunny Goswami
Published on: 1 Feb 2024 6:51 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जनपद में सड़क पर चलती कार आग का गोला बन गई। चालक ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। सड़क पर जलती कार की वजह से बरेली-दिल्ली हाईवे पर जाम लग गई। जानकारी के अनुसार बड़ा बाईपास पर छुटटा पशु से टकराने के बाद कार में आग लग गई। वहीं कार में मौजूद बैंक कर्मी ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। आपको बताते चलें छुट्टा पशु लोगों के लिए लगातार खतरे का सबक बने हुए हैं।

छुट्टा पशुओं की वजह से आए दिन घटनाएं हो रही हैं। बृहस्पतिवार की सुबह बड़ा बाईपास पर पुल के पास अचानक सड़क पर आए एक छुट्टा पशु से कार टकरा गई। कार चालक में अचानक ब्रेक लगाए, जिससे कार में स्पार्किंग के बाद आग लग गई। आनन-फानन में कर चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई। इस दौरान कार पूरी तरीके से जल गई।जानकारी के मुताबिक बरेली सुभाष नगर के रहने वाले रविकांत फरीदपुर इलाके की भरतपुर ग्रामीण बैंक शाखा में कैशियर हैं। वह बृहस्पतिवार को सुबह अपने घर से बैंक के लिए निकले थे। बड़ा बाईपास पर पुल के पास अचानक उनकी कार के सामने छुट्टा पशु आ गया। उससे कार टकरा गई। जिसके बाद रविकांत ने अचानक ब्रेक लगाए।

कार में ब्रेक लगाते ही कार में स्पार्किंग के साथ आग लग गई। रविकांत ने कार से कूद कर अपनी जान बचाई। देखते ही देखते कार आग का गोला बन गई। घटना के बाद बड़ा बाईपास की एक लेन पर यातायात रुक गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को बुझाया। वहां मौजूद लोगों ने जलती कार का वीडियो बना लिया। मौके पर पहुंची बिथरी चैनपुर थाना पुलिस ने कार को सड़क से हटवाया। इसके बाद यातायात सुचारू हो सका।



\
Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story