TRENDING TAGS :
'अब कोई बुलडोजर नहीं बर्दाश्त', मौलाना तौकीर रजा के समर्थन में मुस्लिम समुदाय ने दी गिफ्तारी
Bareilly News: मौलान घर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती रही। दोपहर करीब डेढ़ बजे मौलाना तौकीर रजा अपने घर से जुम्मे की नमाज के लिए इस्लामिया मैदान के लिए निकले।
Bareilly News: आइएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने शुक्रवार को यूपी की बरेली जिले में जुम्मे की नमाज के बाद अपनी सामूहिक गिरफ्तार की देकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज करावाया। हालांकि कुछ ही देर बाद पुलिस प्रशासन ने उन्हें राह कर दिया गया। आइएमसी प्रमुख की गिरफ्तारी की घोषणा से बरेली पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया था। सुबह से शहर में कड़ी चौकसी रही। मौलान घर के बाहर पुलिस बल की भारी तैनाती रही। दोपहर करीब डेढ़ बजे मौलाना तौकीर रजा अपने घर से जुम्मे की नमाज के लिए इस्लामिया मैदान के लिए निकले। यहां पर स्थित आला हजरत मस्जिद पर पहले उन्हें जुम्मे की नजाम अदा की और फिर अपनी गिफ्तारी दी। इसकी सूचना मिलते उनके समर्थक भारी संख्या में इस्लामिया मैदान पहुंचे गए।
समर्थक सड़क पर बैठकर किया हंगामा-नारे बाजी
इस गिफ्तारी पर मौलाना के साथ मौजूद सैकड़ों की संख्या में समर्थक सड़क पर बैठ गए और हंगामा किया। इस दौरान समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे बाजी भी की। पुलिस के हस्ताक्षेप के बाद मौलाना की अपील के बाद सारे समर्थक चल गए। फिलहाल, सुरक्षा को देखते हुए पूरे इलाके में पुलिस बल तैनात रही और सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। दरअसल, मौलाना तौकीर रजा ने यह गिफ्तारी देश में नफरत का माहौल बनाने और ज्ञानवापी तथा मथुरा के धर्मस्थलों को लेकर दिए गए कोर्ट से दिये गए आदेशों पर असहमित को लेकर दी।
हम पर हमलावार हुआ तो जान से मार देंगे
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए मौलाना तौकीर रजा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के अधिकारों का हनन हो रहा है। अगर कोई अपराधी है तो उसके मकान, मदरसा और मस्जिद पर बुलडोजर क्यों चलाया जा रहा है? हम इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि हम अपनी रक्षा खुद करेंगे, इसका हमे अधिकार है। अगर कोई हमपर हमलावर हुआ तो उसे जान से मार देंगे।
बरेली से शुरू हुआ अभियान देश भर में चलेगा
रजा ने आगे कहा कि पुलिस और हिन्दूवादी दल इस देश को बर्बाद कर रहे हैं। इसके खिलाफ बरेली से अभियान शुरू कर रहे है जो पूरे देश मे चलाया जाएगा।
बरेली में लागू रहा सेक्टर जोनल सिस्टम
उत्तराखंड के हल्द्वानी में हुए बवाल के बाद यूपी में भी सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट जारी किया गया। डीजीपी ने बरेली जोन को लेकर सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध करने के निर्देश दिए थे। इस वजह से शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को देखते हुए बरेली जिलाधिकारी ने सेक्टर जोनल सिस्टम लागू कर दिया। जगह जगह पुलिस- मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई। चौक-चौराहों भी पर नाकेबंदी रही। डीएम ने बताया कि पूरे जिले में शांति व्यवस्था बिल्कुल सामान्य है।
स्कूलों की छुट्टी, बसें बंद
भारी विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सुरक्षा की दृष्टि शुक्रवार को आधे दिन के बाद जिले के स्कूलों में बच्चों की छुट्टी कर दी गई। बच्चों को घर भेज दिया गया। छुट्टी को लेकर जब अभिभावकों के पास मैसेज गया, तो वह परेशान हो गए। काफी देर तक उन्हें सटीक जानकारी नहीं पता चल पाई। बाद में मीडिया से छुट्टी होने की जानकारी प्राप्त हुई। बस अड्डों पर रोडवेज बसों की आवाजाही बंद कुछ समय के लिए बंद कर दी गई, जिससे यात्रियों को परेशानियों को सामना भी करना पड़ा।