TRENDING TAGS :
Bareilly: वर्दी पहनकर घूम रहे युवक को मिलेट्री इंटेलीजेंस ने पकड़ा, जानें क्या-क्या मिला?
Bareilly: युवक के पास से एक फ़र्ज़ी आई कार्ड भी बरामद हुआ, मिलिट्री के अधिकारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया।
Bareilly News: बरेली कैंट क्षेत्र में मिलेट्री इंटेलीजेंस ने फ़ौजी की वर्दी पहनकर घूम रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। हिरासत में लेने के बाद पुलिस और सेना के अधिकारियों ने युवक के पूछताछ की। तलाशी दौरान युवक से पास से सेना का फ़र्ज़ी आई कार्ड बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दोपहर एक युवक फ़ौजी की वर्दी पहनकर ई रिक्शा से कैंट रेलवे स्टेशन की तरफ जा रहा था, मिलिट्री इंटेलीजेंस ने शक के आधार पर उसको पकड़ लिया और उससे पूछताछ की, पूछताछ करने पर उसने अपने आप को असम का रहने वाला बताया, उसके पास से एक फ़र्ज़ी आई कार्ड भी बरामद हुआ, मिलिट्री के अधिकारियों ने युवक को पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया।
सेना की यूनिट 883 पशु परिवहन बटालियन के सैन्यकर्मी मारु विजय कुमार ने थाने में दी तहरीर मे बताया कि मिलिट्री इंटेलीजेंस की बरेली ईकाई ने बताया कि सोमवार दोपहर के समय एक संदिग्ध युवक सेना की वर्दी पहनकर ई रिक्शा से कैंट स्टेशन की तरफ जा रहा है, जिसके बाद हमने और इंटेलीजेंस की टीम ने उस युवक को पकड़ लिया। पकड़े गए युवक ने अपना नाम अखिल कलीता निवासी असम बताया है, उसके पास से एक फ़र्ज़ी सेना का आई कार्ड भी प्राप्त हुआ है। उससे काफ़ी देर पूछताछ के बाद भी अभी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। असम से जांच कराई तो उसकी मार्कशीट और आईडी पर लिखा नाम दोनों एक ही है, वो असम के म्यांमार बॉर्डर के पास का निवासी है पुलिस ने कहा कि सेना की वर्दी पहनकर घूम रहें युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर लिया गया है। युवक को जेल भेजा जायेगा।