×

Bareilly News: पप्पी को पिलाया शराब, वीडियो वायरल, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Bareilly News: शिकायतकर्ता ने एक्स पर 10-10 सेकेंड के दो वीडियो भी साझा किए है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पिल्ले का मुंह पकड़े हुए है और दूसरा शराब पिला रहा है।

Sunny Goswami
Published on: 31 Dec 2023 4:47 PM IST
Bareilly News
X

Bareilly News (Pic:Newstrack)

Bareilly News: जनपद के थाना आंवला में चार लोगों ने पप्पी को शराब पिला दी। जिसके बाद शराब पिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तभी एक युवक ने मामले की शिकायत पुलिस से की, जिसके बाद पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुट गयी। जानकारी के अनुसार हिमांशु पटेल नाम के युवक ने एक्स (ट्वीटर) पर शिकायत की है, जिसमे लिखा है कि हैरान कर देने वाली घटना थाना आंवला के मोहल्ला गौसिया चौक से सामने आई है। यहां के निवासी बादशाह, डेला, शान, चंद्रपाल आदि ने नवजात पिल्लो को प्रताड़ित कर उसे शराब पिला दी।

पुलिस ने लिया संज्ञान

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक पप्पी को कुछ युवक उसके मुँह मे डाल रहें है जिसके बाद वो युवक पप्पी छोड़ वहां से चले जाते है। शिकायतकर्ता ने बरेली पुलिस के साथ आईजी को टैग भी किया है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है जैसे ही पुलिस एक्स (ट्विटर )पर मामले को देखती है तुरंत मामले को संज्ञान मे लेकर अफसरों ने डायल 112 को मौके पर भेजा।

युवक ने दो वीडियो किए साझा

शिकायतकर्ता ने एक्स पर 10-10 सेकेंड के दो वीडियो भी साझा किए है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि एक व्यक्ति पिल्ले का मुंह पकड़े हुए है और दूसरा शराब पिला रहा है। यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। अफसरों ने संज्ञान लेकर मौके पर डायल 112 को भेजा। साथ ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुँची, और मामले कि जांच पड़ताल शुरू कर दी। आपको बता दे जैसे ही पप्पी को शराब पिलाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उसके बाद लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स सामने आ रहें है।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story