Ram Mandir: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर का कई मुस्लिम नेता स्वागत कर रहे। इस सवाल पर तौकीर रजा ने कहा राम मंदिर बन गया है इसका हम भी स्वागत कर रहे है और स्वागत करना चाहिए क्योंकि ये हिंदुओ की आस्था का केन्द्र है। पूरी दुनिया में जो हिन्दू बसते हैं उन सबकी आस्था का केन्द्र है। राम मंदिर का शिलान्यास होने से आज तक हिंदुस्तान किन-किन परेशानियों से गुजरा इन तमाम चीज़ों को देखते हुए मैं ये कहता हूं हिंदू समाज ने बहुत कुर्बानियां दी है। सियासत अपनी जगह है लेकिन लोगों ने सियासत के लिए तमाम खेल खेले हैं।तौकीर रजा ने कहा मैं राम भक्तों को सलाम करता हूँ और उनकी खुशी में मैं बराबर का शरीक हूं। साथ ही मैं ये कहता हूं रामलला की आस्था जिन लोगों के दिलो में थी उन लोगों की आस्थाओं का एहतराम हम लोगों ने किया है। इसी तरह उन लोगों को भी हमारी आस्था का एहतराम करना चाहिए। रामलला से मोहब्बत की बुनियाद पर हमने बाबरी मस्जिद का सब्र किया और अपने मुल्क को फसाद से बचाने के लिए कुर्बानी दी। नतीजा ये है कि आज अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन का वक़्त आया है। लोगों के दिलो में खासतौर से जितने शंकराचार्य है देखता हूँ उनके दिलों में खाफी पीड़ा है। क्योंकि, उनके मज़हब के मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा कराना शंकराचार्य की जिम्मेदारी है, उनके द्वारा किया जाना चाहिए। लेकिन मर्यादाओं का उल्लंघन करना नरेंद्र मोदी की पुरानी आदत है। उन्होने कहा मैं पूरी के शंकराचार्य के समर्थन में खड़ा हूँ, जो उन्होंने कहा है मर्यादा पुरुषोत्तम मंदिर का उद्घाटन होने जा रहा है और मर्यादाओ को पालन नहीं किया जा रहा है। ये बहुत अफसोस की बात है।तौकीर रजा ने कहा अपने हिदू भाइयों की खुशी में हम बराबर के शरीक है। उन्होने कहा ये फिरका परस्त ताकतें जो हिदू मुस्लिम दंगे कराना चाहती हैं, फसाद कराना चाहती है। बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी एक हजार मस्जिदों की लिस्ट लेकर बैठी है, लेकिन अब अगर किसी मस्जिद को तोड़ने की कोशिश की जाती है तो मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा।