TRENDING TAGS :
Bareilly News: कक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
Bareilly News: मीरगंज स्थित ठाकुर दीन दयाल रोहिला सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर स्कूल मे वार्षिक परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया
Bareilly News: मीरगंज स्थित ठाकुर दीन दयाल रोहिला सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर स्कूल मे वार्षिक परीक्षा मे सर्वाधिक अंक लाने वाले छात्र और छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यक्ष ठा.ज्योतिपाल सिंह, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ वागीश कुमार, विद्यालय के प्रधानाचार्य वागीश चंद्र पाराशरी, रमेश चंद्र शर्मा मौजूद रहे।
पढ़ाई के साथ खेलने पर जोर
कार्यक्रम का शुभारंभ रमेश चंद्र शर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया मुख्य अतिथि के रूप में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी वागीश कुमार ने कहा कि प्रतिभाओं की किसी क्षेत्र मे कोई कमी नहीं होती। छात्रों को पढ़ाई के साथ अपने स्वास्थ्य खान पान पर भी ध्यान देना चाहिए। आज के छात्र हमारे देश के भविष्य है छात्रों को मन लगाकर पढ़ाई करनी चाहिए और खेलकूद के लिए भी समय निकलना चाहिए जिससे छात्र फिजिकल फिट रहेंगे।
गरिमा शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए
ठाकुर दीन दयाल रोहिला सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर विद्यालय मे पूर्व प्राथमिक वर्ग में साहिल ने, प्राथमिक वर्ग में सार्थक पांडेय ने,जूनियर वर्ग में गरिमा शर्मा ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए जिनको विद्यालय के अध्यक्ष ठाकुर ज्योति पाल सिंह ने सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
छात्र ही देश का भविष्य
संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त टीचर्स को रमेश चंद्र शर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया तथा बच्चों को करणीय कार्य हेतु सुझाव दिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य वागीश चंद्र पाराशरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि उनके विद्यालय से पढ़कर निकले छात्र आज कई सरकारी संस्थाओ मे कार्य कर रहें है। उनके विद्यालय मे छात्र और छात्राओं को अनुशासन का पाठ पढ़ाया जाता है। आज के छात्र देश का भविष्य हैं।