×

Bareilly News: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, परिवार ने लगाया हत्या का आरोप, जानें पूरा मामला

Bareilly News: मीरगंज थाना क्षेत्र के गुला फाटक के पास शनिवार तड़के एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

Sunny Goswami
Published on: 7 Jun 2025 6:45 PM IST (Updated on: 7 Jun 2025 6:48 PM IST)
bareilly news
X

bareilly news

Bareilly News: मीरगंज के नगरिया सादात रेलवे स्टेशन क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। युवक देर रात दिल्ली से घर के लिए आया था सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक के परिजन हत्या का आरोप लगाकर शव ट्रैक पर फेकने की बात कह रहे है पुलिस मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

जानकारी के मुताबिक मीरगंज थाना क्षेत्र के गुला फाटक के पास शनिवार तड़के एक युवक का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मृतका युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गांव बहरौली निवासी 21 वर्षीय अरमान सिंह के रूप मे हुई है। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के लोको पायलट ने बताया कि एक युवक तेजी से भागता हुआ पटरी पर लेट गया शव की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया पुलिस के अनुसार युवक रात को दिल्ली से आया था सुबह चार बजे के आसपास उसके शव की सूचना उनको मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की कार्यवाही शुरू की।

परिजनों ने लगाया युवक की हत्या का आरोप

मृतक के परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाया है उनका कहना है कि अरमान की हत्या कर शव रेलवे ट्रैक के पास फेक दिया गया है ,मृतक के परिजनों ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है। बता दें कि मृतक युवक की एक साल पहले शादी हुई थी वो दिल्ली और गुड़गांव में रहकर काम करता था उसकी मौत के बाद पत्नी और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

थानाध्यक्ष प्रयागराज सिंह ने बताया कि सुबह चार बजे के आसपास उनको शव रेलवे ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली थी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ,ट्रेन के लोको पायलट ने कंट्रोल को युवक के कटने की सूचना दी थी ।मृतक के परिजन ने हत्या का आरोप लगाया है ,पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा ।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story