×

Bareilly News: छत से कूदकर जान देने की कोशिश, पुलिस ने बचाई युवक की जान, जानें क्या थी वजह

Bareilly News: पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतरा। इस दौरान मौके पर सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई और लोग पुलिस के द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखते रहे।

Sunny Goswami
Published on: 29 May 2025 7:34 PM IST
Bareilly News: छत से कूदकर जान देने की कोशिश, पुलिस ने बचाई युवक की जान, जानें क्या थी वजह
X

छत से कूदकर जान देने की कोशिश   (photo: social media )

Bareilly News: मंगलवार की शाम उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक दो मंजिला छत पर चढ़कर आत्महत्या की धमकी देने लगा। सूचना मिलते ही थाना सिरौली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सतर्कता, सूझबूझ और धैर्य का परिचय देते हुए 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतरा। इस दौरान मौके पर सैकड़ो की भीड़ जमा हो गई और लोग पुलिस के द्वारा किए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन को देखते रहे।

40 दिन पहले हुई थी शादी मानसिक तनाव में था युवक

घटना थाना सिरौली क्षेत्र के ग्राम चकरपुर की है जहां 25 वर्षीय गुरुदेव पुत्र खुशीराम दो मंजिला मकान की छत पर चढ़ गया और कूदने की धमकी देने लगा। सूचना डायल 112 को दी गई मंगलवार शाम को सिरौली थाना प्रभारी राम रतन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस को पता चला कि युवक का विवाह लगभग 40 दिन पहले हुआ था और वह मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है ।गांव के लोग और परिजन युवक को मंदबुद्धि कहकर पुकारते थे जिससे वह बेहद आहत और तनाव में था पुलिस ने तत्काल मौके की नजाकत को समझते हुए छत के चारों तरफ तिरपाल लगाकर रेस्क्यू सेटअप तैयार किया ।थाना अध्यक्ष राम रतन सिंह उपनिरीक्षक रामवीर सिंह और अन्य पुलिसकर्मियों ने संयम के साथ युवक से बातचीत की और उसे कूदने से रोका करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद समझाने बुझाने पर गुरुदेव को सुरक्षित नीचे उतार लिया गया ।

सीओ मीरगंज अंजनी कुमार तिवारी ने बताया बुधवार शाम को एक युवक चकरपुर गांव में अपने घर की दूसरी मंजिल पर चढ़ गया और नीचे कूदने की धमकी देने लगा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला युवक की शादी 40 दिन पहले शादी हुई है और उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं है जिसके बाद ग्रामीण और पुलिस ने युवक को कूदने से मना किया और सुरक्षा की दृष्टि से मकान के नीचे तिरपाल लगा दिया, युवक के नहीं मानने पर ग्रामीण और पुलिस ने छत पर जाकर युवक को कूदने से बचा लिया और परिजनों को सुपुर्द कर दिया।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!