×

बेसिक स्‍कूलों का EXAM शेडयूल बनाना भूले अफसर, BSA बोले- जल्‍द जारी होगी स्‍कीम

ये प्रश्नपत्र 13 मार्च तक छपकर डायट प्राचार्य की कस्टडी में सुरक्षित रखे जाना प्रस्तावित है ताकि 16 मार्च तक उन्हें सम्बंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सौंपा जा सके। लेकिन अभी तक परीक्षाओं का शेड्यूल बनाना ही अधिकारी भूले हुए हैं।

zafar
Published on: 4 March 2017 6:54 PM IST
बेसिक स्‍कूलों का EXAM शेडयूल बनाना भूले अफसर, BSA बोले- जल्‍द जारी होगी स्‍कीम
X

लखनऊ: राजधानी में बेसिक शिक्षा से संबद्ध परिषदीय और प्राइवेट स्कूलों की परीक्षा 18 मार्च से प्रस्तावित है। इसके बावजूद अभी तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा बेसिक स्कूलों में वार्षिक परीक्षा का शेड्यूल तैयार नहीं किया गया है।ऐसे में बच्चो और उनके अभिभावकों में इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति है कि कौन सा पेपर कब होगा।इसको लेकर अभिभावक शिक्षा भवन के चक्कर भी लगा रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार अधिकारी पुराने ढ़र्रे पर कायम हैं।

सारणी जारी

परिषदीय स्कूलों की 18 से 21 मार्च तक चलने वाली परीक्षाओं के लिये समय सारणी जारी हो चुकी है। सचिव उत्‍तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद संजय सिन्‍हा और मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक षष्ठम मंडल महेंद्र सिंह राणा ने यह सारणी 28 फरवरी को जारी की थी। इसमें परीक्षाओं से जुड़ी अहम तिथियां दर्शायी गयी हैं और स्‍पष्‍ट रूप से कहा गया कि इस समय सारिणी के अनुसार ही वार्षिक परीक्षाओं से जुड़े कार्यों को पूरा कर लिया जाए।

2 मार्च तक जारी होना था शेड्यूल

बेसिक शिक्षा के सचिव द्वारा प्रदेश के मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशकों को 27 फरवरी को वार्षिक परीक्षाओं की समय सारिणी भेजी गयी थी। इसके आाधार पर कक्षा 1 से 8 तक की वार्षिक परीक्षाओं के लिए मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक षष्ठम मंडल ने 28 फरवरी को विस्तृत सारणी जारी की। इसके अनुसार 2 मार्च तक जनपद स्‍तर से परीक्षा की समय सारणी बनकर विकास खंडो, संकुल विद्यालय और विद्यालय स्तर तक जारी हो जानी थी। इसके बाद 3 मार्च से कक्षा 1 से 8 तक के प्रश्नपत्र तैयार होने थे। ये प्रश्नपत्र 13 मार्च तक छपकर डायट प्राचार्य की कस्टडी में सुरक्षित रखे जाना प्रस्तावित है ताकि 16 मार्च तक उन्हें सम्बंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को सौंपा जा सके और 18 मार्च से परीक्षाएं बिना किसी बाधा के संचालित की जा सकें। लेकिन अभी तक परीक्षाओं का शेड्यूल बनाना ही अधिकारी भूले हुए हैं, तो ऐसे में परीक्षाओं को कराने को लेकर उनकी गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

बीएसए बोले-बन जायेगा शेड्यूल

जब इस बारे में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण मणि त्रिपाठी से जानकारी ली गई तो उन्‍होंने बताया कि बेसिक स्‍कूलों में 18 मार्च से परीक्षाएं होनी हैं। जल्‍द ही जनपद स्‍तर पर स्‍कीम तैयार करवाकर विद्यालयों को जारी कर दी जाएगी। देरी के बारे में पूछने पर उन्होंने बताया कि चुनाव की वजह से कुछ कर्मचारी अधिक व्‍यस्‍त थे जिसके चलते इसमें देरी हुई है। लेकिन अब गंभीरता दिखाते हुए इसको तैयार करवा लिया जाएगा।

zafar

zafar

Next Story